Bhupendra Singh Hooda बोले: हरियाणा में गठबंधन की नहीं, घोटालों की चल रही सरकार

Bhiwani: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की नहीं बल्कि घोटालों की सरकार चल रही है। क्योंकि रोज इस सरकार का कोई ना कोई नया घोटाला सामने आ जाता है। सरकार के घोटालों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार में किस कद्र भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मंगलवार को सालासर धाम जाते हुए लोहारू समेत भिवानी के अलग-अलग इलाकों में जोरदार स्वागत हुआ।
चौधरी बंसीलाल के योगदान नहीं जा सकता भुलाया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल व पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौधरी सुरेंद्र सिंह के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चौधरी बंसीलाल द्वारा हरियाणा के उत्थान में योगदान को याद करते हुए कहा कि हरियाणा की प्रगति में चौधरी बंसीलाल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके समय हरियाणा का उत्थान हुआ था। प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया गया था। किसानों के चेहरे पर खुशहाली नजर आई थी। बंसीलाल के समय हरियाणा में हर वर्ग संतुष्ट नजर आ रहा था।
गठबंधन सरकार अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ घोटालों को अंजाम दे रही
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बजाय लगातार घोटालों को अंजाम देने में लगी हुई है। एफपीओ के नाम पर नया घोटाला उजागर सामने आया है। इससे पहले हजारों करोड़ का खनन घोटाला, नौकरियों की खरीद फरोख्त, शराब, सफाई, नगर निगम, बिजली मीटर खरीद, धान व बाजरा खरीद, आयुषमान योजना व अमृत योजना समेत अनगिनत घोटाले उजागर हो चुके हैं। लेकिन किसी भी मामले में ना उचित जांच हुई और ना ही किसी पर कार्रवाई। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार खुद घोटाले और घोटालेबाजों को संरक्षण दे रही है। ऐसे में सरकार से कोई भी उम्मीद रखना बेईमानी होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS