हरियाणा: प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा बदलाव कर दिया है। सरकार ने पांच आईपीएस और 3 एचपीएस अफसरों के तबादले व पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए। बता दें कि हरियाणा सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया था और चुनाव में सरकार का साथ न देने वाले अधिकारियों को इधर उधर भेजा था।

इन आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने सौरभ सिंह को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर तैनात किया है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार आईपीएस सौरभ सिंह फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं और आईपीएस अशोक कुमार को आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी तैनात किया गया। आईपीएस ओमप्रकाश को आईजी एचएपी मधुबन बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस राजेश दुग्गल को फरीदाबाद का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया है। मोहित हांडा को एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू बनाया गया है।

इन एचपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से तीन एचपीएस अफसरों का तबादला भी किया गया है। एचपीएस मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक पंचकूला लगाया गया है। एचपीएस वीरेंद्र सिंह सांगवान को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का नया एसपी नियुक्त किया गया। वहीं एचपीएस राजेश कुमार को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम नियुक्त किया गया। तीनों एचपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अपने नए स्टेशन पर रिपोर्ट करनी होगी।