Cyber ​Thug Arrested in Gurugram: गुरुग्राम की एक साइबर ठगों के गेंग ने देशभर में हजारों लोगों के साथ ठगी की, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले में  गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने पूरे देश में 6 करोड़ 4 लाख की ठगी की है। जिसे लेकर पुलिस में लगभग 1952 शिकायतें दर्ज हैं, जिसका खुलासा अब जाकर गुरुग्राम पुलिस ने किया है।

गुरुग्राम पुलिस थाने में साइबर अपराध की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने ठगों को गिरफ्तार किया है। इस ठगी में शामिल आरोपी महिला हरियाणा की रहने वाली है आरोपी चंद्रवीर न्नौर्ट जिला हाथरस यूपी का रहने वाला है और आरोपी  मेश सिसोई अतरोली जिला अलीगढ़ यूपी का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ एक शहर नहीं बल्कि पुरे देशभर में हजार से भी अधिक शिकायतें दर्ज है।

हरियाणा में भी है केस दर्ज

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं, इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर 14 सी से जांच कराने पर खुलासा हुआ है कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 6 करोड़ 4 लाख रुपयों की ठगी करने को लेकर लगभग 1952 शिकायतें और 90 केस दर्ज है। इस मामले को लेकर चार केस हरियाणा में दर्ज है।

Also Read: साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार 

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि यह आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने आदि कई तरह के धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम दे चुके हैं। वहीं, पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद 14 सी के साथ मिलकर उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का एक बड़ा  खुलासा किया है।