हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में जेल पहुंच गया। युवक की जल्द ही गर्लफ्रेंड के साथ सगाई होने वाली थी। उसने लड़की को इंप्रेस करने के लिए अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी तक दे दी। युवक की पहचान अंकित पासवान के रूप में हुई है और वो बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने जांच के बाद युवक को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
सर्वोदय अस्पताल को बम से उड़ाने की दी थी धमकी
बता दें कि 3 नवंबर को फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल से बम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई और क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के पटना से 27 वर्षीय अंकित पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बताया है कि आरोपी ने 3 नवंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 8 में स्थित सर्वोदय अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश नरवाल और डिप्युटी कमिश्नर मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे बिहार के पटना से गिरफ्तार किया।
एक नहीं दो कारणों से दी धमकी
पुलिस की पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि उसने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दो कारणों से दी है। पहला वो अपनी मंगेतर को इंप्रेस करना चाहता था और दूसरा कि वो युवती की मां की मौत के कारण काफी गुस्से में था। युवक ने बताया कि जिस लड़की से उसकी सगाई होने वाली थी, उसकी मां को किडनी से संबंधित कुछ परेशानी थी, जिसके कारण कुछ समय पहले ही उसे इस अस्पताल में भर्ती किया गया था।
प्रेमिका किस बात थी नाखुश
इलाज के दौरान मंगेतर की मां की मौत हो गई। ऐसे में किडनी के डॉक्टर से बात करना चाहता था और बात न कर पाने के कारण वो काफी नाराज था और उसकी मंगेतर भी नाराज होने लगी। ऐसे में उसने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दे दी।
उसने 3 नवंबर को रात 10 बजे सर्वोदय अस्पताल में फोन किया और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताकर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी ने सेक्टर 8 थाने की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी। आरोपी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कोचिंग क्लास लेता है और 10वीं के बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाता है। पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है और आरोपी युवक से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में पुलिस को मिली सफलता: लूट के मामले में तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, चाकू दिखाकर युवक से लूटी थी बाइक