Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले 6 जिलाध्यक्षों को हटा दिया गया है। उनकी जगह नई नियुक्ति कर दी गई है। खबरों की मानें, तो बीजेपी सांसदों ने इन जिलाध्यक्षों के खिलाफ भीरतघात की शिकायतें दी थी। जिसके बाद उन्हें जिलाध्यक्ष के पद से हटाकर प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल कर लिया गया है।
दरअसल, बीजेपी ने हिसार से आशा खेदड़ , जींद से राजू मोर, सिरसा से निताशा सिहाग, रेवाड़ी प्रीतम चौहान , कुरुक्षेत्र से रामचंद्र जांगड़ा और कैथल के जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा को हटा दिया गया है। हालांकि, भाजपा ने आगामी चुनाव में कोई नुकसान न हो। इसके चलते इन सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यकारिणी में एडजेस्ट कर लिया है।
वहीं बीजेपी ने महेंद्रगढ़, जींद, भिवानी और कैथल के जिला प्रभारी भी नियुक्त किए है। महेंद्रगढ़ में शंकर धूपड़, जींद में मदन गोयल, भिवानी में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और कैथल में अमरपाल राणा को जिला प्रभारी बनाया गया है।
अब इन्हें बनाया गया बीजेपी ने जिलाध्यक्ष
हिसार- अशोक सैनी
जींद-तेजेंद्र दुल
सिरसा-शीशपाल कम्बोज
रेवाड़ी-वंदना पोपली
कुरुक्षेत्र -सुशील राणा
कैथल -मुनीश कठवाड
सांसदों ने सीएम सैनी को सौंपी थी रिपोर्ट
कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसदों ने इन जिलाध्यक्षों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी सांसदों ने इनकी रिपोर्ट सीएम नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी थी। इन पर जिलाध्यक्षों पर भितरघात करने, पार्टी फंड को खुर्द-बुर्द करने और काम न करने जैसे आरोप लगे थे। जिसके बाद हरियाणा बीजेपी ने यह निर्णय लिया है।
तीसरी बार हरियाणा की सत्ता हासिल करना चाहती है बीजेपी
बता दें कि प्रदेश में अक्टूबर महीने में 90 सीटों पर चुनाव होगा। इसी को लेकर बीजेपी हाईकमान पूरी तरह से अलर्ट है। बीजेपी तीसरी बार प्रदेश की सत्ता हासिल करना चाहती है। ये ही वजह है कि प्रदेश में होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पार्टी हाईकमान नजर रख रही है।