Chandigarh Mayor Election 2025: बीजेपी की हरप्रीत बबला ने जीता चंडीगढ़ मेयर चुनाव, आप-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत के बावजूद मिली हार

Chandigarh Mayor Election: बीजेपी की उम्मीदवार हरप्रीत बबला ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल है। उन्हें कुल 19 वोट मिले, जबकि आप और कांग्रेस के गठबंधन की उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है।;

Update: 2025-01-30 08:06 GMT
BJP Harpreet Babla wins Chandigarh mayor election
बीजेपी की हरप्रीत बबला ने जीता चंडीगढ़ मेयर चुनाव।
  • whatsapp icon

Chandigarh Mayor Chunav 2025: चंडीगढ़ मेयर का चुनाव खत्म हो चुका है। बीजेपी की हरप्रीत बबला 19 वोट हासिल कर चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर चुनी गई हैं। वहीं, आप और कांग्रेस के गठबंधन की उम्मीदवार प्रेम लता को सिर्फ 17 वोट ही मिले हैं। बता दें कि बीजेपी के पास मेयर चुनाव में केवल 16 पार्षद ही थे, जबकि आप के पास 13 और कांग्रेस के पास 6 वोट के साथ एक सांसद मनीष तिवारी का वोट मिलाकर कुल 20 वोट थे। इससे साफ पता चलता है कि आप या कांग्रेस के 3 पार्षदों ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की है।

AAP के हाथ से गई चंडीगढ़ निगम की सत्ता

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस गठबंधन में लड़ रहे थे। इनके पास पूर्ण बहुमत था, लेकिन चुनाव में मतदान के समय आप और कांग्रेस गठबंधन के तीन पार्षदों ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाल दिया है। बता दें कि पिछले एक साल से यहां 'आप' के कुलदीप कुमार टीटा मेयर थे। अब चंडीगढ़ निगम की सत्ता भी 'आप' के हाथ से गई चली गई है। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के पार्षद जश्न मनाते दिखाई दिए।

पूरे चुनाव की हुई वीडियोग्राफी

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए सुबह करीब 11 बजे से ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वोटिंग के दौरान सबसे पहले चंडीगढ़ के सांसद मनोज तिवारी ने वोट डाला। इसके बाद एक-एक करके सभी पार्षदों ने भी वोट किया। इस चुनाव में गुप्त तरीके से वोटिंग करवाया गया है। पिछले साल के चुनाव में हुए विवादों को ध्यान में रखते हुए इस बार वोटिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया था। इसके अलावा पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी भी की गई है। चंडीगढ़ में हर साल मेयर का चुनाव कराया जाता है।

कांग्रेस उम्मीदवार बने सीनियर डिप्टी मेयर

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का भी रिजल्ट आ गया है। कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी को सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर चुना गया है। उन्होंने कुल 19 वोट हासिल कर बीजेपी के उम्मीदवार बिमला दुबे को हराया है। बिमला दुबे को कुल 17 वोट ही मिल पाए। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए आप और कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार तरुण मेहता ने 19 वोट से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार लखबीर सिंह को हराया है। लखबीर सिंह को कुल 17 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election 2025: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन की होगी वीडियोग्राफी, कांग्रेस पार्षद BJP में हुई शामिल

Similar News