Logo
हरियाणा के हिसार में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सबके हित पहचानने वाली पार्टी व सरकार के पक्ष में मतदान करें। यह मतदान केवल पांच साल के लिए नहीं बल्कि 25 साल की योजना को साकार करने का है।

Hisar: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि युवा वर्ग देश की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्हें चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके। सतीश पूनिया जाट धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने जाट धर्मशाला में चौ. छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। वहीं, भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

कांग्रेस में क्या एक ही परिवार शासन करने योग्य

सतीश पूनिया ने कहा कि देश पर कांग्रेस ने 55 वर्ष से अधिक समय तक शासन किया। पहले यह धारणा फैलाई गई कि केवल कांग्रेस ही देश पर शासन कर सकती है और कांग्रेस में भी केवल एक परिवार ही शासन करने योग्य है। कांग्रेस की इस धारणा को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, चौ. चरण सिंह व चौ. देवीलाल जैसे नेताओं ने बदलने में मुख्य भूमिका निभाई और एक समय ऐसा आया, जब कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मूवमेंट खड़ा हो गया। उन्होंने हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा कि उनके इतिहास का सबको पता है। कल ही एक पार्टी प्रत्याशी पर हमले में उनका नाम आया है, इस तरह की घटनाएं न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र के लिए घातक है। लोकतंत्र में हम मतदान के माध्यम से किसी का समर्थन कर सकते हैं तो मतदान के माध्यम से विरोध भी कर सकते हैं।

सबके हित पहचानने वाली पार्टी व सरकार के पक्ष में करें मतदान

पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता, खासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि वह सबके हित पहचानने वाली पार्टी व सरकार के पक्ष में मतदान करें। यह मतदान केवल पांच साल के लिए नहीं बल्कि 25 साल की योजना को साकार करने का है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने में हम सबको सहयोग करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है जो देशवासियों के सामने हैं। हमें इस तरक्की को निरंतर बनाए रखना है। जनता एक बार तुलनात्मक अध्ययन अवश्य करें कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राहुल गांधी के बीच का है।

संसद में हिसार के सांसद का ऊपर होना चाहिए हाथ

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमें इस बात पर गौर करना होगा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में सांसदों के हाथ खड़े करवाए तो उसमें एक हाथ हिसार के सांसद का भी होना चाहिए, ताकि पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता को गर्व हो कि हमने देश को विकसित बनाने वाले नेता का साथ दिया है। हमें यह गलती कतई नहीं करनी है कि हिसार के सांसद का हाथ राहुल गांधी के पक्ष में खड़ा हो और वो भी उस थपकीमार नेता का, जिसने हमेशा झूठ बोला, जनता को बरगलाया और युवाओं का शोषण किया। हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के सामने चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी उम्मीदवार का तो कोई ठिकाना ही नहीं है। कभी कलायत से टिकट मांगता है, कभी आदमपुर में चुनाव लड़ता है, यहां पर हारने के बाद फिर कलायत की टिकट मांगने लगता है और अब फिर हिसार आ गया।

एक माह आसाम में चुनाव की ड्यूटी करके आए

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वे एक माह तक आसाम में चुनाव ड्यूटी करके आए हैं, पार्टी ने उनकी ड्यूटी लगाई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। आसाम सहित उधर के अन्य प्रदेशों में भाजपा के पक्ष में माहौल है और इस आधार पर हम कह सकते हैं कि हर ओर से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में सीटें आ रही है। युवा शक्ति आने वाली 25 मई तक अपना संकल्प मजबूत रखें, संकल्प कमजोर नहीं होना चाहिए क्योंकि ये चुनाव देश की 140 करोड़ जनता के भविष्य का फैसला करेंगे। हमें कमल के फूल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहयोग देना है और पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह को भारी अंतर से विजयी बनाना है।

5379487