Haryana Nikay Chunav: फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम में भी BJP का बड़ा एक्शन, पूर्व मेयर समेत इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से किया बाहर

BJP big action before civic elections
X
निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा एक्शन।
Haryana BJP: हरियाणा बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए मतदान से पहले कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है। देखिए पूरी लिस्ट...

Haryana BJP Action: हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं और पार्षदों ने टिकट न मिलने पर पार्टी का विरोध किया। इनमें से कई लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी ने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ होकर चुनाव लड़ने के आरोप में बागी प्रत्याशियों समेत 32 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें गुरुग्राम और मानेसर के साथ ही पटौदी का भी एक नेता शामिल है।

देर रात बीजेपी ने जारी की लिस्ट

बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने सोमवार देर रात को एक लिस्ट जारी की, जिसमें उन कार्यकर्ताओं के नाम लिखे हुए हैं, जिन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। कमल यादव ने सोशल मीडिया पर लिस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक से विचार विमर्श करने के बाद बीजेपी से बागी प्रत्याशियों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द की जाती है। बता दें कि इन में गुरुग्राम के अलावा मानेसर और पटौदी के भी कार्यकर्ता शामिल हैं। इनमें गुरुग्राम से 23, मानेसर से 8 और पटौदी का कार्यकर्ता का नाम है। अब अगले 6 साल तक ये कार्यकर्ता और प्रत्याशी बीजेपी में शामिल नहीं हो पाएंगे।

पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर भी शामिल

बीजेपी की ओर से जारी की गई कार्यकर्ताओं की निष्कासित लिस्ट में पूर्व मेयर विमल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया का नाम भी शामिल है। कमल यादव ने बताया कि यह कार्रवाई तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। वहीं, पटौदी से जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील दोचानिया को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है। बता दें कि अभी हाल ही में शनिवार को बीजेपी ने फरीदाबाद के 34 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया था, जो कि पार्टी के खिलाफ विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Haryana MC Elections: मानेसर नगर निगम के अस्तित्व पर सवाल, कानूनी नियमों का हो रहा उल्लंघन, जानें पूरा मामला?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story