Logo
Lok Sabha Election 2024: करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल के नाम के ऐलान के बाद से चर्चा का विषय बनी है। मनोहर लाल का कहना है कि हम सभी दस सीटों पर जीत हासिल करेंगे, हालांकि राजनीतिक आंकड़े अलग ही गणित समझा रहे हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल की लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। मनोहर लाल का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे। हालांकि जानकारों की मानें तो पांच सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इन पांच हॉट सीटों पर करनाल भी शामिल है। आइये जानते हैं कि करनाल लोकसभा सीट बनने के बाद से अब तक किस दल ने जीत हासिल की और किस दल को मायूसी का सामना करना पड़ा।

1952 में अस्तित्व में आई थी करनाल सीट 

बता दें कि हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पहली बार 1952 में अस्तित्व में आई थी। करनाल कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से इस सीट पर काबिज है। 2014 में भाजपा के अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर पहली बार वे सांसद बने। इसके बाद 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने संजय भाटिया को करनाल से उम्मीदवार बनाया। उन्होंने 70 प्रतिशत वोट हासिल करते हुए बंपर जीत हासिल की। बीजेपी ने तीसरी बार भी इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है और मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया है। अब देखना होगा की बीजेपी करनाल से हैट्रिक लगाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में 25 मई को वोटिंग, 2 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, पढ़िये तैयारियों का पूरा गणित

9 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की

1952 से 2019 तक इस सीट पर 18 चुनाव हुए, इस बार यानी 2024 में 19 वीं बार चुनाव होगा। जिसमें 9 बार कांग्रेस का दबदबा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 4 बार जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 1952,1957, 1967, 1971,1984, 1989, 1991, 1998, 2004 और 2009 में बाजी मारी थी, जबकि बीजेपी ने 1996, 1999, 2014 और 2019 में बीजेपी को यहां जीत मिली। अगर बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट को जीतने में कामयाब हो जाती है तो बीजेपी की पांचवी बार कब्जा होगा। वहीं, अगर कांग्रेस को जीत मिलती है, तो यह जीत का दसवां मौका होगा।

करनाल सीट पर मनोहर जीत आसान नहीं 

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से उतारा है ताकि यहां से उनकी जीत निश्चित हो सके। हालांकि मनोहर लाल अपने गढ़ में इतने लोकप्रिय नहीं है, जिससे कि आसान जीत हासिल कर सकें। जाट बेल्ट के अंतर्गत आने वाली इस लोकसभा सीट में जाट समुदाय किसान आंदोलन को लेकर मनोहर लाल से खासे नाराज रहे हैं। हाल के किसान आंदोलन में भी मनोहर लाल ने बतौर सीएम कड़े फैसले लिए, जिससे किसान खासे नाराज हैं। यही नहीं, शंभू बॉर्डर पर डटे किसान भी करनाल में उनके खिलाफ प्रचार करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। ऐसे में इस लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी को खासी मशक्कत करनी होगी। 

5379487