Farmers Meeting in Chandigarh: कल चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक, MSP समेत कई मांगों पर करेंगे चर्चा
Farmers Protest: 19 मार्च को केंद्र सरकार और किसानों के बीच चंडीगढ़ में बैठक होने वाली है। इसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ कई किसान नेता और पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे।;

Central Government And Farmers Meeting: केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एक बार केंद्र की ओर से मीटिंग तय की गई है। बता दें कि यह किसानों और केंद्र के बीच 7वीं मीटिंग है, जो कि बुधवार (19 मार्च) को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगी। पिछले एक साल से किसान फसलों पर एमएसपी समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। पिछले एक साल किसानों अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसानों को पत्र भेजा गया है।
कई किसान नेता होंगे शामिल
बुधवार को चंडीगढ़ में होने वाली मीटिंग में केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ ही पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा दोनों फोरम के नेता भी मीटिंग में भाग लेंगे। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा फोरम और किसान मजदूर मोर्चा फोरम शामिल हैं। वहीं, डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग में दोनों फोरम के नेता शामिल होकर अपना पक्ष रखेंगे। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वे अपना संघर्ष समाप्त नहीं करेंगे। बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को केंद्र और किसानों के बीच मीटिंग हुई थी, जो कि बेनतीजा साबित हुआ था।
मीटिंग को लेकर डल्लेवाल का संदेश
वहीं, दूसरी ओर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 113वां दिन है। वह पिछले काफी समय से पंजाब-हरियाणा के खनोरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। केंद्र सरकार की ओर से मीटिंग का पत्र मिलने के बाद डल्लेवाल ने कहा कि 19 मार्च को ही चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे मीटिंग होगी। हालांकि पहले यह मीटिंग शाम को 5 बजे होने वाली थी। उन्होंने कहा कि वह मीटिंग में हिस्सा लेकर अपना पक्ष रखेंगे।
किसानों ने तैयार किया है आगे का प्लान
किसानों ने अपनी मांगो को लेकर संघर्ष करने की पूरी तैयारी की हुई है। जानकारी के मुताबिक, किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर विधायकों को ज्ञापन सौपेंगे। इनमें शतराना, नरवाना, घनौर और अंबाला के विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर तीनों मोर्चों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इतना ही नहीं, खनौरी और शम्भू मोर्चों पर 30 मार्च को 'फसल बचाओ, नस्ल बचाओ' महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 8वीं से 12वीं के छात्रों के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र शामिल होंगे।