Logo
हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय के उड़नदस्ते ने छापा मारकर एक गोदाम से किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले138 बैग नीम कोटेड यूरिया बरामद किए। छापेमारी के दौरान टीम ने दो अन्य फैक्ट्रियों से भी तीन सैंपल भरे। केंद्रीय टीम की छापेमारी से पैस्टीसाइड व दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

Sonipat। प्याऊ मनियारी से नाथूपुर रोड स्थित गोदाम में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय केंद्र सरकार के उड़नदस्ता ने छापा डालकर 138 बैग नीम कोटेड (किसानों के लिए सब्सिडी वाला) यूरिया बरामद किया है। इसके साथ ही टीम ने दो अन्य फैक्टरी में भी जाकर वहां मिले यूरिया के तीन सैंपल लिए हैं। गोदाम व कंपनियों से मिले सैंपल की जांच कराई जाएगी। गोदाम में सब्सिडी वाला यूरिया मिलने पर सोनीपत कृषि विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुंडली थाने में केस दर्ज

सोनीपत कृषि विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ.राकेश हुड्डा ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वीरवार को उन्हें कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा की कॉल आई की प्याऊ मनियारी से नाथूपुर रोड स्थित गोदाम में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय केंद्र सरकार के उड़नदस्ता की टीम ने छापा डाला है। वहां पर कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाला नीम कोटेड यूरिया मिला है। जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। टीम ने वहां से नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी के 138 बैग नीम कोटेड यूरिया बरामद किया।

टेक्नीकल ग्रेड यूरिया के 750 बैग मिले

साथ ही टेक्नीकल ग्रेड यूरिया के 750 बैग पाए गए। इसका प्रयोग उद्योगों में किया जा सकता है। साथ ही 500 बैग खाली मिले। ऐसे में गोदाम में जिसने भी कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले यूरिया का भंडारण किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने आशंका जताई कि कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले यूरिया का प्रयोग प्लाईवुड उद्योगों में हो जाता है। इसकी जांच कराई जाए।

दो अन्य कंपनी में लिए सैंपल

इसके साथ ही उड़नदस्ता की टीम ने सोनीपत जिले में दो अन्य कंपनी में जाकर भी सैंपल लिए है। वहां पर मिले यूरिया के सैंपल लिए गए है। जिनकी जांच कराई जाएगी कि उनमें नीम कोटेड यूरिया तो नहीं मिलाया गया है। आशंका है कि नीम कोटेड यूरिया को पीसकर टेक्निकल ग्रेड यूरिया के बैग में भर दिया जाता है। जिसके चलते उनके सैंपल लिए गए हैं।

5379487