Chandigarh 2 Hotels Bomb Threat: चंडीगढ़ के दो बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इन दोनों होटल को धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल,पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों होटल की जांच जारी है। हालांकि, अभी पुलिस को मौके से कोई बम जैसी चीज नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हयात होटल और ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके बाद से दोनों होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं उस आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिससे ये ईमेल होटल प्रबंधन को मिले है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अभी दोनों होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

खबरों को मानें, तो पहले हयात होटल को एक ईमेल आया और उसके बाद ललित होटल को भी बम से उड़ाने का ईमेल मिला। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के अलावा बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर है।

बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में रैपर बादशाह रैपर बादशाह के नाइट क्लब के पास बम धमाका हुआ थे। इस मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें- खरगोन में बड़ा हादसा: इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस