Chandigarh Bomb Blast Update: चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के पास हुआ था धमाका, पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच

Chandigarh blast Update
X
जिस नाइट क्लब के पास धमाके हुए उसके कर्मचारी का बयान आया सामने।
चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह जिस नाइट क्लब के पास धमाके हुए उसके एक कर्मचारी का बयान सामने आया है। वहीं पुलिस इस मामले को रंगदारी से भी जोड़कर देख रही है।

Chandigarh Bomb Blast Update: चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह-सुबह करीब तीन बजे सेक्टर 26 में डेयोरा नाम के क्लब के सामने दो धमाके हुए है। यह क्लब रैपर बादशाह का बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी रैपर का कोई बयान नहीं आया है। वहीं इस पूरी घटना को क्लब में काम करने वाली कर्मचारी ने बताया है।

दरअसल, नाइट कल्ब में काम करने वाले कर्मचारी पूरन ने बताया कि जिस समय यह धमाका हुआ। उस समय रेस्तरां में सात से आठ कर्मचारी मौजूद थे। यह ब्लास्ट करीब 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ। जैसे ही धमाका हुआ तो हमें लगा किसी ने बम फोड़ दिया है और विस्फोट की आवाज सुनकर सभी बाहर आए। बाहर आकर देखा तो दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे। हालांकि, इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। उस समय क्लब भी बंद था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी ने ये भी बताया कि उन्होंने किसी को नहीं देखा और कुछ दिन पहले रेस्तरां के सीसीटीवी कैमरों की तार चूहे ने काट दी थी। इसलिए वह बंद है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर सिटी पैलेस में झड़प: मेवाड़ राजपरिवार के नए उत्तराधिकारी की ताजपोशी के बाद विवाद, पत्थरबाजी, कई घायल

बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

खबरों की मानें, तो सेक्टर 26 में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और देशी बम गिराकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की पहचान में लगी हुई है। हालांकि, अभी बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है।

क्या हुआ पुलिस जांच में खुलासा

वहीं पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जांच की तो उसके आधार पर अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जबरन वसूली यानी रंगदारी से जुड़ा हुआ भी सकता है। पूछताछ में पता चला है कि इस पॉश इलाके के कई नाइट क्लब के मालिकों को पहले भी गैंगस्टर ने जबरन वसूली के लिए निशाना बनाया है और कई क्लब मालिकों ने धमकियां भी मिली है। हालांकि, अभी भी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले को खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर घर के पास बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story