Logo
Chandigarh Police: चंडीगढ़ में पुलिस ने पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है ताकि हत्या और नशा तस्करी में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगाया जा सके।

Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सेल की टीम के साथ मिलकर 5 खूंखार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनमे से तीन गैंगस्टर के तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। बता दें कि गिरफ्तार गैंगस्टरों में राहुल और मटोरिया भी शामिल हैं। ये दोनों अंबाला के बसपा नेता हरबिलास राजू माजरा की हत्या में शामिल थे। हरियाणा सरकार की ओर से इन अपराधियों पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टरों के कब्जे से 190 ग्राम हेरोइन, 4.90 लाख रुपये की ड्रग मनी, तीन पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक और दो गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस जांच में पता लगा है कि अपराधी नशा तस्करी के साथ-साथ हत्या और अन्य संगीन अपराधों में शामिल थे। बता दें कि ऑपरेशन सेल को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि शहर में कुछ गैंगस्टर सक्रिय हैं। ये अपराधी शहर में नशे के कारोबार को तेजी से फैला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 7 मार्च को ऑपरेशन सेल की टीम ने सेक्टर 48 के इनर मोटर मार्केट के पास नाकाबंदी कर दी थी। उस दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की है। लेकिन पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसका नाम नरेंद्र कुमार उर्फ अमन है, वह मौली कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है। पुलिस को नरेंद्र ने बताया कि उसने यह हेरोइन उसने सेक्टर 38 के दीपक थापा उर्फ कांचा से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने दीपक को 4.40 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।

Also Read: मंदिर में व्यापारी की हत्या, दो दिन से लापता सोनीपत के व्यापारी का लहूलुहान शव मंदिर में मिला, पुजारी गायब

मास्टरमाइंड की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने दीपक और नरेंद्र से पूछताछ की तो पता लगा कि इस मामले में झमपुर का राजेंद्र उर्फ गोल्डी भी इसमें शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने बीते दिन सोमवार राजस्थान के खाटू श्याम से गोल्डी को गिरफ्तार कर उसे चंडीगढ़ ले आई है। पुलिस ने गोल्डी के कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी और कई हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस ने पूछताछ के लिए धर्मेंद्र और राहुल मटोरिया को भी हिरासत में लिया है, ताकि अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार गैंगस्टरों के खिलाफ पहले से हत्या, नशा तस्करी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने बाकी हैं।

Also Read: फतेहाबाद में ACB की बड़ी कार्रवाई, पंचकूला शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जांच में जुटी टीम

jindal steel jindal logo
5379487