Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ में दो दिन बंद रहेगा पीर बाबा दरगाह मार्ग, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Chandigarh Traffic Advisory: पंचकूला में बेहतर पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।;

Update: 2025-04-12 11:10 GMT
Chandigarh Traffic Advisory
प्रतीकात्मक तस्वीर।
  • whatsapp icon

Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई को बेहतर करने के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इसके तहत पुरानी पाइप लाइन को नई उच्च क्षमता वाली पाइप लाइन से बदला जा रहा है, ताकि पानी की सप्लाई को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जा सके। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ जाने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।

वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने की सलाह

पाइप लाइन को अपग्रेड करने के काम की वजह से चंडीगढ़-पंचकूला हाईवे के नजदीक पीर बाबा दरगाह वाला मार्ग 12 और 13 अप्रैल को तक बाधित रहेगा। इसे लेकर पंचकूला ट्रैफिक प्रभारी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और ट्रैफिक से बचने के लिए चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

इन रास्तों से होकर जाए चंडीगढ़

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक एमडीसी लाइट से कोहनी साहब गुरुद्वारा होते हुए डॉल्फिन चौक से चंडीगढ़ जाए। इसके अलावा यमुनानगर हाईवे से सेक्टर 17/18 चौक से होते हुए पंचकूला रेलवे स्टेशन वाले रास्ते से चंडीगढ़ जा सकते हैं।

Also Read: रोहतक में 3 निजी स्कूल सील, शिक्षा विभाग ने जारी की 70 स्कूलों की सूची

पुलिस ने आमजन से की अपील

पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि यातायात में किसी भी असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना इसका उद्देश्य जरूरी विकास कार्य के दौरान नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए पूरी योजना के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। 

Also Read: हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही, छुट्टी होने के बावजूद लगी थी क्लास, शिक्षा विभाग ने की छापेमारी

Similar News