Haryana News: हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस फेरबदल में लगभग साढ़े 4 साल सीआईडी प्रमुख रहे आलोक मित्तल का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी बनाया गया है। वे अमिताभ सिंह ढिल्लों की जगह कार्यभार संभालेंगे। वहीं फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी ​​प्रमुख बनाया गया है और उन्हें आलोक मित्तल की जगह नियुक्त किया गया है। 

कौन हैं आलोक मित्तल

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस आलोक मित्तल का जन्म साल 1969 में इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर डिग्री की। उन्होंने नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया। वे 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे साल 2020 में CID के एडीजीपी बने थे। आईपीएस बनने से पहले उन्होंने लगभग एक साल जमशेदपुर के टाटा मोटर्स में काम किया। 

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड सूबेदार ने हरियाणा सरकार को लिखा पत्र: अस्पताल बनाने की मांग के साथ रखीं ये शर्तें, कहा- मैं दूंगा जमीन

वे साल 2007 में फरीदाबाद के पहले ऐसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बने, जिन्होंने देश में पहली बार महिला पीसीआर की शुरुआत की। उन्होंने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ मिलकर गुड़गांव में साइबर सेफ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में शिक्षित किया गया। इतना ही नहीं उन्हें अपने काम के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब उन्हें एन्टी करप्शन ब्यूरो हरियाणा का एडीजीपी बनाया गया है और वे पहले से ही हरियाणा भवन के अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर हैं। 

कौन हैं सौरभ सिंह

सौरभ सिंह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। लगभग एक महीने पहले ही उन्होंने नवंबर के महीने में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था। अब उन्हें सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है। उन्हें आलोक मित्तल की जगह पर नियुक्त किया गया है। 

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की ई लर्निंग योजना: अब रोजाना इस्तेमाल करना होगा टैबलेट, विभिन्न गतिविधियां से वंचित हो रहे विद्यार्थी