लखपति दीदी सम्मेलन: सीएम मनोहर लाल का वादा, कहा- प्रदेश की बहनों को बनाएंगे लखपति

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज 6 मार्च को करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा में लगभग 55,000 सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हुए हैं।;

Update:2024-03-06 14:19 IST
सीएम मनोहर लाल खट्टर लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए।Lakhpati Didi sammelan
  • whatsapp icon

Lakhpati Didi Sammelan: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज 6 मार्च को करनाल में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश की महिलाओं के समाज में योगदान को बताते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर एक विशेष गुण है, उनकी बहादुरी और उनकी संपन्नता, लेकिन इसके साथ ही उन्हें कष्ट भी अधिक होते हैं। सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति का स्वभाव है कि महिलाएं घर के कष्ट को स्वयं अपने ऊपर सहन करती हैं। जो उनके पास पूंजी होती है और जो भी संसाधन होते हैं, तो वे अपने परिवार में बांट देती हैं।

सीएम ने महिलाओं की तारीफ की 

सीएम ने कहा कि ये जो परिवार का कल्पना है, उसकी धूरी में महिलाएं होती हैं। अगर महिला परिवार में संस्कारित है, तो वे तीन पीढ़ियों को सुधार देती हैं। इतने बड़े महत्वपूर्ण हिस्से के लिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में लखपति दीदी योजना लाए, जिसमें सेल्फ हेल्प, कौशल विकास सहित अन्य शामिल हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा में लगभग 55,000 सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हुए हैं। इसमें प्रदेश की 6 लाख बहने जुड़ी हुईं हैं। खट्टर ने कहा अभी पिछले कुछ दिन पहले मैं कई गांवों में गया वहां देखा हमारी बहनें अच्छा काम कर रही हैं।

महिलाओं को मिलेंगे 5000 ड्रोन

सीएम ने आगे कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से बहनें को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में ड्रोन का अनुभव तो होगा ही होगा। इसके अलावा बहनें सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से अन्य-अन्य प्रकार के उत्पाद पैदा करके उसे बेच कर अपनी आजीविका का साधन बढ़ा रही हैं। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 'लखपति दीदी सम्मेलन' के दौरान ड्रोन उड़ाए, उन्होंने कहा कि हमने वादा किया है कि हम महिलाओं को 5000 ड्रोन मुहैया कराएंगे ताकि उन्हें कृषि में हर तरह से मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनें लखपति बनेंगी। 

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में 'मुफ्त बिजली' के लिए इस योजना का उठाएं लाभ 

तीर्थ यात्रियों की बस दिखाई हरिझंडी

इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत हरियाणा के दर्शनार्थियों को करनाल से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरि की पावन धरा हरियाणा से हरि के मर्यादा अवतार की भूमि अयोध्या तक की यात्रा, मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और भाइयों के लिए मंगलकारी हो। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज देश का हर नागरिक राम जी के दर्शन को लालायित व उत्सुक है। ऐसे में हरियाणा सरकार का यह प्रयास बहुत ही पावन और उद्देश्य बहुत ही पवित्र है। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं, यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर।  

Similar News