Logo
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे थे मुख्यमंत्री, रैन बसेरा में शिफ्ट किए गए लोगों के खाने के लिए अपने कोष से दिए अढ़ाई लाख रुपये, ठंड में बाहर बैठे लोगों को सिक्योरिटी की गाड़ी से पहुंचाया रैन बसेरा

Chandigarh। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार रात्रि अचानक से करनाल रेलवे स्टेशन के बाहर का दौरा किया। यहां ठंड में बैठे बेसहारा लोगों को देख उन्होंने तत्काल इन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया और इसके लिए अपनी खुद की सिक्योरिटी में लगी गाड़ी के माध्यम से रैन बसेरा तक पहुंचाया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं वहां मौके पर मौजूद रहे।

खुले में रात बिताने की मिली थी सूचना
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोग खुले में रात बिताते हैं। ऐसे में मैंने स्वयं यहां आकर इसका जायजा लिया। यहां काफी संख्या में लोग बाहर बैठे थे। ऐसे में इन्हें तत्काल रैन बसेरा पहुंचाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिए कि इन लोगों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था रैन बसेरा में की जाए। उन्होंने कहा कि आज लोहड़ी का त्योहार है ऐसे में इन्हें मुंगफली व अन्य खाद्य सामग्री देने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों की अटकी सांसे
मुख्यमंत्री के अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचने और वहां ठंडे में लोगों के मिलने के बाद मुख्यमंत्री का रिएक्शन देखकर उनके साथ मौजूद अधिकारियों की सांसें अटक गई तथा आनन फानन में अधिकारी कंपकंपा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले लोगों की सेवा में खुद भी आगे दिखने का प्रयास करते दिखाई दिए।

ढाई लाख रुपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों की खाने की व्यवस्था करने के लिए अढ़ाई लाख रुपये देने की भी घोषणा की है। दिन में ये लोग अपने-अपने काम पर जाएंगे और रात्रि के समय रैन बसेरा में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता के नाते जरुरतमंद लोगों की मदद करना हमारा फर्ज बनता है, इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना चाहिए।

मुख्यमंत्री के आदेश तक लगी रही गाड़ी
इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन लोगों को राम नगर के रैन बसेरा में शिफ्ट किया गया। इस कार्य में मुख्यमंत्री सिक्योरिटी की गाड़ी लगी रही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, निगम कमिश्नर अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद थे।

5379487