Republic Day 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर करनाल में पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया। सीएम ने परेड का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए। शहर के रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टेंड, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं पर पुलिस ने पैनी नजर बनाई हुई है। वहीं, हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है।
सीएम ने सभा को किया संबोधित
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश के विकास में किसानों, वैज्ञानिकों और युवाओं के प्रयासों की सराहना की। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पहली बार करनाल में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पर गर्व महसूस हो रहा है। मुझे करनाल के लोगों से प्यार है। यह करण की भूमि है जो एक महान दानदाता थे। मैं हरियाणा के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। सीएम ने अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के योगदान पर भी प्रकाश डाला।
Live: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar https://t.co/Cv0MEDUMHB
— CMO Haryana (@cmohry) January 26, 2024
ये भी पढ़ें: Republic day 2024: देश, राज्य और जिलों में गणतंत्र दिवस का क्या है माहौल, किसने, कहां फहराया तिरंगा, यहां देखें...
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में फहराया तिरंगा
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पानीपत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बंडारू दत्तात्रेय ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल के रिफाइनरी टाउनशिप में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां पर राज्यपाल रात्रिभोज देंगे। यह कार्यक्रम शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगा। इसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत प्रदेश के सभी मंत्री और गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं।