Panipat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज 28 जनवरी को पानीपत से प्रदेश में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत की है। उद्घाटन के बाद सीएम मनोहर लाल ने खुद ही बस में बैठकर यात्रा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि ई बसों में पहले 7 दिन यात्री निशुल्क सफर करेंगे। इसके बाद यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रूट तय किए जाएंगे। बताते चलें कि हरियाणा सरकार करीब 550 इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश के को देगी। इनमें 50-50 बसें नगर निगम वाले जिलों को मिलेंगी।

'प्रदूषण मुक्त बस सर्विस है'

इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह प्रदूषण मुक्त, शोर मुक्त बस सेवा है। यह बस सेवा लोगों को आनंद देगी, इससे बहुत से लोगों की समस्याएं खत्म होंगी और उन्हें परेशानी मुक्त यात्रा करने का अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा के इन जिलों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें