Haryana CM Security: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री का काफिला आधी रात को करीब 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। बता दें कि यह वही इलाका है, जहां पर पानीपत से बीजपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी को कुछ बदमाशों ने आग लगा दी थी।
हालांकि कुछ समय में ही रास्ते में रुकावट को दूर करते हुए मंत्रियों का काफिला हरियाणा भवन की तरफ रवाना हुआ। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सीआईडी अलर्ट हो गई है और सीएम सैनी के काफिले को लेकर हुई चूक जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना पर सरकारी अधिकारी खुले तौर पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुप्त तरीके से इस मामले की जांच की जा रही है।
सीएम नायब सैनी की आई प्रतिक्रिया
बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम सैनी और मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर नायब सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए था। यहां पर पंजाब सरकार ने गार्ड लगवाया था। उन्होंने हिमाचल में कांगड़ा दौरे के दौरान मीडिया से बात की। सीएम सैनी ने पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने को लेकर सवाल खड़े किए।
हरियाणा भवन जाने का रूट नहीं था क्लियर
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ आए हुए थे। इस दौरान वह सीएम नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में ही हरियाणा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास यानी कि संत कबीर कुटीर गए थे। इसके बाद रात करीब 11 बजे खट्टर को हरियाणा निवास वापस लौटना था। मनोहर लाल खट्टर के साथ सीएम सैनी भी उन्हें छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की तरफ निकल गए।
इस दौरान जब नार्थ रूट से आते हुए उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ मुड़ा, तो वहां पर पंजाब भवन के आगे वाले गेट पर ताला लगा हुआ था। बता दें कि पंजाब भवन के गार्ड के पास इस गेट की चाबी रहती है और जब भी कोई वीआईपी आता है, तो गार्ड ही गेट खोलता है। हरियाणा निवास जाने के लिए पहले पंजाब भवन क्रॉस करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि पहले से जानकारी न मिलने की वजह से उस समय गार्ड गेट पर मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: हरियाणा को मिला नया मुख्य सचिव, IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी संभालेंगे CS की जिम्मेदारी
15 मिनट बाद गेट खुलवाया
गेट बंद होने की वजह से सीएम और केंद्रीय मंत्री के काफिले को आधी रात को वहीं पर इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा को देखते हुए तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने मंत्रियों की गाड़ी को कवर कर लिया। जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट बाद गार्ड को गार्ड को ढूंढकर लाया गया, फिर उसकी तलाशी भी ली गई। इसके बाद गेट खुलवाकर सीएम सैनी और खट्टर के काफिले को हरियाणा निवास की ओर रवाना किया गया।
बता दें कि जहां पर सीएम का काफिला रुका हुआ था, वह सेंसिटिव जोन में आता है। यहां से कुछ ही दूरी पर सीएम हाउस, सचिवालय, विधानसभा और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट स्थित हैं। साथ ही पास में एमएलए हॉस्टल भी है। घटना की सूचना पाकर चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री खट्टर के जाते समय चंडीगढ़ पुलिस ने पहले रूट क्लियर क्यों नहीं करवाया।
सीएम सैनी और मंत्री खट्टर को मिली है जेड प्लस सिक्योरिटी
बता दें कि सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को जेड प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। इस सिक्योरिटी में 55 ट्रेंड जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं, जिसमें 10 एनएसजी कमांडो भी शामिल होते हैं। इनमें से हर एक कमांडो मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट होते हैं, जो कि बिना हथियार के भी लड़ाई कर सकते हैं। बता दें कि यह जेड प्लस सिक्योरिटी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा में आती है।
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, ढूंढने की बजाए पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही