CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते दिन 2605 नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए। साथ ही उन्होंने पटवारियों के प्रशिक्षण की अवधि छह महीने कम कर दी है। पहले ये अवधि डेढ़ साल होती थी, जिसे घटाकर एक साल कर दिया गया है। इस एक साल की अवधि को भी पटवारियों की सर्विस में ही जोड़ा जाएगा। सीएम ने नवनियुक्त पटवारियों को बधाई दी और कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता के रास्ते पर चलें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। 

एक साल हुई पटवारी ट्रेनिंग अवधि 

सीएम सैनी ने कहा कि जिस दिन से पटवारी की जॉइनिंग होगी, उसी दिन से कार्यकाल भी शुरू हो जाएगा। पहले ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद ही उनकी सर्विस शुरू होती थी। उन्होंने कहा कि नौकरी मिलना बच्चों की मेहनत का फल है। राज्य में छात्रों को काबिलियत के दम पर नौकरियां मिल रही हैं। हमारी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का जो वादा किया था, वो निभा रही है। राज्य सरकार में पटवारी का एक अहम योगदान होता है और उन्हें काफी काम करना होता है।

ये भी पढ़ें: कोटा में फिर छात्र की मौत: JEE की तैयारी कर रहा हरियाणा का नीरज फंदे पर लटका; 5 साल में 100 से ज्यादा सुसाइड

प्राकृतिक आपदाओं (भारी बारिश, ओलावृष्टि और सूखा आदि) के दौरान पटवारी की अहम भूमिका होती है। किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें राहत देकर सही मुआवजा दिलाने में पटवारी को अहम भूमिका निभानी होती है। एक समय पर अपात्र लोग मुआवजा ले जाते थे। ऐसे में आप लोग ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करें। 

पिछली सरकारों में रिजल्ट से पहले आ जाती थी हेडलाइन 

सीएम सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी नौकरी का रिजल्ट आने से पहले उसकी हेडलाइन अखबारों में छप जाती थी। इसके कारण पात्र युवा नौकरी लेने से वंचित रह जाते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था को बदला गया है। अब हरियाणा में बिना खर्चे और पर्चे के गरीब परिवार के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है। 

हरियाणा में 1.71 लाख युवाओं को मिली नौकरियां

वहीं इस मौके पर राजस्व आपदा एवं प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा का भूमि का रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रेकॉर्ड है। इसको और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार काम कर रही है। इन कामों में पटवारी की अहम भूमिका होती है। वर्तमान प्रदेश सरकार अब तक पारदर्शिता के आधार पर 1.71 लाख युवाओं को नौकरियां दे चुकी है। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा गुट को दिया झटका: बाबरिया-बघेल ने बदली प्रभारियों की सूची, नए चेहरों को मिलेगा मौका