Logo
सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 50 डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई और जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की।

CM Nayab Saini Gurugram Visit: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह आज गुरुवार को गुरुग्राम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सुबह 9 बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने 20 समस्याओं की सुनवाई की। इससे पहले सीएम नायब सैनी ने 50 डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई है।

डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी

दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी आज गुरुवार को सुबह ही गुरुग्राम पहुंच गए। उन्होंने यहां सबसे पहले 50 डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा थैला एटीएम और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया है। इस दौरान मौके पर डिवीजन कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम नायब सैनी ने इस मौके पर कहा कि यह एक स्वच्छ हरियाणा की ओर बढ़ते हुए बेहतर कदम है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में स्वच्छता के प्रति तमाम कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को बढ़ाया जाएगा। बता दें कि कचरा उठाने को लेकर लगातार विवाद हो रहा था। सरकार ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। इसके बाद से कूड़ा उठाने की समस्या अधिक होती गई। अब नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए खुद के वाहन ले लिए हैं। जिन्हें आज सीएम नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाई।

20 समस्याओं की सुनवाई की

इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने प्रत्येक माह होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने 20 समस्याओं की सुनवाई की। इस बैठक में भी तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

5379487