दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: सीएम नायब सैनी ने 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया, पेंशनधारकों को भी मिलेगी राहत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट दे दिया है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। पहले इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत मिलता था, लेकिन अब 53 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। यही नहीं, पेशनधारकों के लिए भी राहत भरा आदेश सामने आया है। फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सरकारी और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते 1 जुलाई 2024 से प्रभावी रहेंगे। 1 जुलाई 2024 से पहले महंगाई भत्ते में 4 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी।
आज दिल्ली जाएंगे नायब सैनी
सीएम नायब सैनी का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी तय हो चुका है। वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर हरियाणा के राजमार्गों को लेकर चल रही परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इससे पहले सीएम सैनी ने मंगलवार को भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरदीप पुरी के साथ बैठक कर मेट्रो परियोजनाओं पर चर्चा की थी। इस चर्चा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा था कि डबल इंजन सरकार दोगुनी रफ्तार के साथ विकास कार्यों को पूरा करेगी। यहां पढ़िये संबंधित खबर
साधु संतों ने दिया आशीर्वाद
इससे पूर्व सीएम नायब सैनी से मिलने के लिए साधु संत भी उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने सीएम नायब सैनी को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। खबरों की मानें तो जिला परिषद से जुड़े सफाई घोटाले का एक आरोपी भी सीएम को सम्मानित करने पहुंच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि हरियाणा विजिलेंस की टीम छह महीने से उसकी तलाश में जुटी थी। उसका नाम प्रवीण सरदाना बताया गया है। इस पूरे मामले पर सरकार के किसी भी नेत की अभी तक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS