सीएम सैनी की गुरुग्राम को सौगात: पावरग्रिड और सीएसआर ट्रस्ट के साथ MOU किया साइन, छात्राओं को मिलेगा सुरक्षित आसरा

हरियाणा के मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में जनता की शिकायत सुनेंगे। इससे पहले आज सुबह राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ऐलान किया। जिससे गुरुग्राम के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।;

Update:2024-12-12 14:50 IST
हरियाणा के मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में सुनेंगे जनता की समस्याएंChief Minister of Haryana Will listen to peoples problems today in Gurugram
  • whatsapp icon

Gurugram News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम में हैं। यहां पर आज सुबह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम सैनी की मौजूदगी में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के साथ एमओयू (MOU) साइन किए गए, जिससे गुरुग्राम के विकास को गति मिलेगी। इसके साथ सीएम कष्ट निवास समिति की बैठक में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं और मुद्दे सुनेंगे। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के तहत कई विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

गर्ल्स कॉलेज में बनेगा हॉस्टल

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय गर्ल्स कॉलेज में हॉस्टल बनाने की योजना को मंजूरी दी है। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा राज्य सीएसआर सीएसआर ट्रस्ट के बीच साइन हुए एमओयू के तहत इस कॉलेज में 100 बेड के गर्ल्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर आईटी, चिकित्सा और संगीत के विभिन्न उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस हॉस्टल के निर्माण से कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक सुरक्षित आवास मिलेगा।

जनता की समस्याएं सुनकर देंगे समाधान

मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में कष्ट निवास समिति की अध्यक्षता करेंगे, इस दौरान वह जनता की समस्याएं और शिकायतों को सुनेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। यह बैठक गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में आयोजित होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सैनी की यह पहली कष्ट निवारण समिति की बैठक है। सीएम के आने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है और कार्यक्रम स्थल में लोगों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है सभी स्तर पर जनता को राहत पहुंचाने के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भाजपा पर हमला: सरकार गरीबों को समय पर नहीं दे पा रही राशन, ना डिपो धारकों को कमिशन

Similar News