Logo

Haryana Budget 2025-26: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 17 मार्च यानी सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बार बजट का 'थीम महिला बिग गिफ्ट' रखा गया है। वहीं, हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रुपए होने की संभावना है। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद नायब सैनी की सरकार बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाली है।

सीएम सैनी ने पहले भी कई बार संकेत दिए हैं कि वह महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा पूरा कर सकते हैं। साथ ही महिलाओं की सुविधा बढ़ाने के लिए 500 रुपए में सस्ते सिलेंडर देने का दायरा भी बढ़ा सकते हैं। बता दें कि अभी के समय में हरियाणा में करीब 13 लाख परिवार को 500 रुपए में सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है।

युवाओं के सरकारी नौकरियों का ऐलान

साल 2025 के बजट में हरियाणा सरकार युवाओं को बड़ी राहत दे सकती है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। हालांकि सीएम सैनी ने पहले ही 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति सौंप दिया था। वहीं, अब भी सरकार को अपने वादे के मुताबिक हर साल करीब 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी।

जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग ने नौकरियों के विभागवार पद पर नियुक्ति की पूरी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि सीएम नायब सैनी ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान ऐलान किया था कि मई 2025 में सीईटी एग्जाम करवा दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य और शिक्षा खास ध्यान

नायब सैनी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर खास रखने वाली है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बजट में प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर फोकस किया था। वहीं सीएम सैनी भी इसको लेकर बजट में प्रावधान कर सकते हैं। साथ ही प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के अस्पतालों में करीब 4,500 डॉक्टरों की कमी है।

वहीं, प्रदेश के 45 लाख परिवारों चिरायु योजना के तहत 5 लाख तक के फ्री इलाज का लाभ ले रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022-23 में 2.67 लाख लाभार्थियों को 385 करोड़ और साल 2023-24 में 5 लाख 21 हजार व्यक्तियों को 765 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। हरियाणा सरकार ने पिछले साल स्वास्थ्य विभाग के लिए 9,579 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, लेकिन इस बार नायब सैनी इसमें बढ़ोतरी कर सकते हैं।

किसानों और छात्राओं के लिए सौगात

नायब सैनी साल 2025-26 के बजट में कई बड़े वादे पूरे सकते हैं। इनमें से एक अव्वल बालिका योजना है, जिसके तहत हर जिले में प्रथम आने वाली बच्ची को सरकार की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी। वहीं, किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ मोड़ने के लिए सरकार 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देने वाली है। बता दें कि पहले यह राशि सात हजार रुपये प्रति एकड़ थी। इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को सस्ती दरों पर स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक के लोन का प्रावधान कर सकती है।

रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर फैसला करेगी सरकार

इस बजट में सीएम सैनी राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नायब सैनी के साथ बैठक डिमांड की थी कि प्रदेश के सरकारी विभागों में रिटायरमेंट की उम्र विश्वविद्यालयों, चिकित्सा और केंद्रीय मंत्रालयों, आयोग व बोर्ड की तर्ज पर की जाए। ऐसे में नायब सरकार सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 साल तक कर सकती है।

बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

हाल ही में बजट सत्र के दौरान नायब सैनी एनसीआर क्षेत्र के 14 जिलों को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस और पंचकूला में फिल्म सिटी के लिए बजट का प्रावधान किया जा सकता है। साथ ही सरकार मेवात क्षेत्र में नई सशस्त्र पुलिस बटालियन के वादे को भी बजट में पूरा सकती है। वहीं, बजट में छोटे उद्यमियों और व्यापारियों के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Chirag Yojana 2025: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 31 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म, जानें पूरी प्रक्रिया