CM Nayab Singh Saini Attack on Bhupender Singh Hooda: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है। उन्होंने हुड्डा के विधानसभा को भंग करवाने की मांग को लेकर कहा कि जब भी विधानसभा का सेशन आता है, तो कांग्रेस वाले एप्लिकेशन लेकर खड़े हो जाते हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग करने लगते हैं। जबकि, सच्चाई यह है कि कांग्रेस के पास खुद अपने पूरे विधायक नहीं है और उनके विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को सीएम नायब सैनी ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। जब उनसे हुड्डा के विधानसभा को भंग करवाने की मांग को लेकर सवाल किया गया गया तो सीएम सैनी ने कहा कि ये राज्यपाल के पास गए हैं। वहां अपने पूरे विधायक भी लेकर जाते तो अच्छा होता। हमारी सरकार ने पहले ही विश्वास मत हासिल कर लिया है।
सीएम नायब सैनी ने आगे कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने पुत्र मोह में अपनी ही पार्टी के नेताओं की राजनीतिक हत्या करने में लगे हैं। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए किरण चौधरी और उनके पूरे परिवार ने मेहनत की। लेकिन, हुड्डा अपने बेटे को आगे बढ़ाने में लगे हैं। सीएम ने कहा कि जब हिसार में प्रदेश के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है तो कांग्रेस ने इस खबर को दबाने के लिए राज्यपाल से मिलने की चाल चली है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक दल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें कांग्रेस ने नायब सैनी सरकार को बर्खास्त करने और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं है। सीएम सैनी हाल ही में हुए करनाल उपचुनाव से विधायक चुने गए हैं। लेकिन, इसके बाद भी बीजेपी के सदस्यों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अभी भाजपा के पास विधायकों की संख्या केवल 41 ही है। साथ में हलोपा के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है।
कांग्रेस की ओर से राज्यपाल को जो ज्ञापन सौंपा गया है। उसमें ये भी कहा गया है कि बीजेपी समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या कुल 43 ही है। जबकि वर्तमान समय में सदन के विधायकों की संख्या 87 है और बहुमत का आंकड़ा 44 है।