Haryana News: गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश में सोनीपत और हिसार समेत पांच जिलों में सिटी बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है। इन ई-बसें का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर इन ई-बसों का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उन्हें सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए सड़कों पर उतारा जाएगा।
इन पांच जिलों में चलेंगी ई-बसें
बता दें कि गुरुग्राम और पानीपत में पहले से ही ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। अब पांच और जिलों में ई-बसें चलाई जाएंगी, जिन्हें जेबीएम कंपनी ने बनया है। जेबीएम कंपनी इन बसों को चलाने के लिए अपने ही ड्राइवर देगी, हालांकि बसों में परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हरियाणा सरकार ने सोनीपत के साथ करनाल, अंबाला, रोहतक, हिसार जिलों में ई-बसें शुरू करने का फैसला लिया है। इन बसों के लिए रूट तय किया जा चुका है। प्रदेश में आई बसों में से एक बस आते ही खराब हो गई, जिसे हांसी में खड़ा किया गया है। इस बस के सही होते ही इसे भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को न्यूनतम 10 रुपए किराया देना होगा, यानी लोकल किराया 10 रुपए होगा।
ये भी पढ़ें: हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना: इन परिवारों को मिले 100-100 गज के प्लॉट, जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन?
क्या हैं ई-बसों की खासियत
इन बसों की खासियत ये है कि इन्हें सभी लोगों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है। लो फ्लोर होने के कारण बुजुर्ग लोग आसानी से बसों में चढ़ और उतर पाएंगे। इन बसों में महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बस के पीछे शीशे के पास एलईडी है। वहीं हरियाणा में कई बार लोगों के छत पर बैठ कर सफर करने की खबर सामने आती हैं, लेकिन इन बसों में लोग छत पर बैठकर सफर नहीं कर पाएंगे क्योंकि छत पर चढ़ने के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है।
इन ई-बसों में आरामदायक और खुली सीटें हैं और खड़े होने के लिए भी काफी जगह होगी। कंडक्टर के पास कैमरे के लिए स्क्रीन दी गई है। अंदर आपातकालीन स्थिति के लिए पैनिक बटन दिया गया है और ये बसें सेंसर युक्त होंगी। वहीं बस के दरवाजे चालक की मर्जी से ही खुलेंगे और बंद होंगे, तो कोई भी यात्री कहीं से भी जबरन चढ़ने या उतरने की कोशिश नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे दो विधायक, CM नायब सिंह सैनी की तारीफ के बाद BJP में जाने की चर्चाएं तेज!