सीएम के कार्यक्रम के बाहर आत्मदाह की कोशिश: सैनी से मुलाकात करना चाहता था युवक, जानें क्या है पूरा मामला?

Suicide Attempt at HAU: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हिसार के HAU यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बाहर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।;

Update: 2025-01-09 10:15 GMT
Man Suicide Attempt outside HAU for meet cm saini
सीएम सैनी से मिलने के लिए युवक ने HAU के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।
  • whatsapp icon

Suicide Attempt at HAU: हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी HAU यानी हिसार कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सीएम यहां पर प्रदेश के बजट को लेकर वैज्ञानिकों और किसानों से बात कर रहे थे। इस दौरान एक युवक सीएम सैनी से मुलाकात करना चाहता था। हालांकि मुलाकात न कर पाने के कारण उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि आग लगाने से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

सीएम सैनी से मिलना चाहता था युवक

युवक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी लापता है। इसको लेकर वो दो बार लघु सचिवालय में भी धरना दे चुके हैं। वो सीएम सैनी से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बताना चाहता था। हालांकि वो सीएम सैनी से मिल पाने में असमर्थ था। कई बार कोशिश के बावजूद वो सीएम सैनी से मुलाकात नहीं कर पाया और इसी कारण उसने ये कदम उठाया। पुलिस जब युवक को अपने साथ लेकर जा रही थी, तो वो बार-बार चिल्लाकर कह रहा था कि 'भाई उन्होंने मार दिया'

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार से नाराज किसान नें शंभू बॉर्डर पर निगला जहर, डल्लेवाल की हालत भी नाजुक

29 सितंबर से लापता है बेटी

बता दें कि युवक का नाम सुनील सोनी है और वो आजाद नगर का रहने वाला है। युवक का कहना है कि '29 सितंबर 2024 को उनकी साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हो गई थी। आजाद नगर थाने में इसकी शिकायत दी गई और सीसीटीवी फुटेज भी दे दी है। इसके बावजूद पुलिस अब तक बेटी की तलाश नहीं कर पाई है। बेटी की तलाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लघु सचिवालय के बाहर भी दो बार धरना दे चुके हैं। पुलिस ने पहली बार सात दिन में पता लगाने की बात कही थी लेकिन सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा है।' 

बेटी के बारे में नहीं मिली जानकारी

युवक ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता नौवीं तक पढ़ी है और आगे उसने पढ़ाई नहीं की। एक साल से घर पर ही रह रही थी। 29 सितंबर को 06 बजकर 10 मिनट पर वो घर से निकली थी और फिर मुख्य सड़क से ऑटो में बैठकर कहां गई, इसके बारे में पता कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस लगातार बेटी को ढूंढने का आश्वासन दे रही है। 

ये भी पढ़ें: Nayab Saini Gift: सीएम नायब सैनी ने 2605 नए पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग पीरियड भी कम किया

Similar News