CM Saini on shortage of DAP: हरियाणा में डीएपी खाद की कमी के कारण अक्सर किसानों के परेशान होने और उनके प्रदर्शन करने की खबरें सामने आती हैं। हालांकि, इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि किसानों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। राज्या में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद है। किसानों तक जल्द ही खाद को पहुंचाया जाएगा। खाद आपूर्ति के लिए मैंने कल ही अधिकारियों के साथ बैठक की है।
लोगों में फैलाया गया नरेटिव
बता दें कि सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए किसानों को लेकर कहा है कि किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कल अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। लोगों में नरेटिव फैलाया गया है कि हरियाणा में डीएपी खाद की कमी है, लेकिन ऐसा नहीं है। आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जल्द ही आपको सब कुछ मुहैया कराया जाएगा। हमारे पास पिछले साल 1 लाख 17 हजार मैट्रिक टन डीएपी खाद थी, जो अब तक सबसे ज्यादा थी।
पराली मामले में पंजाब सरकार पर निशाना
वहीं राज्य में पराली जलाने के मामलों पर सैनी ने कहा कि राज्य में पराली के मामले काफी घटे हैं। पिछले साल माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी तारीफ की थी, जो हमारे लिए गर्व की बात है। हम आगे भी कोशिश करेंगे कि पराली जलाने के मामले न हों। वहीं उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पराली जलाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पंजाब सरकार को फटकार लगी है। पंजाब सरकार व्यवस्था सुधारने की जगह और बिगाड़ने में विश्वास रखती है।
बता दें कि हाल ही में डीएपी खाद को लेकर कई जगहों से किसानों के प्रदर्शन करने और सड़कों का जाम करने और सड़कों को जाम करने की कोशिश करने की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा है कि किसानों को डीएपी नहीं मिलने के कारण वे काफी परेशान हैं। किसानों का कहना था कि अगर डीएपी समय पर नहीं मिलेगी तो हमारी फसल खराब हो जाएगी। इसके बाद बीते कल सीएम सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और किसानों को जल्द से जल्द डीएपी मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बनी मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां, सीएम नायब सिंह सैनी समेत ये मंत्री सुनेंगे शिकायतें