यात्रीगण कृपया ध्यान दें: हरियाणा से होकर जाने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच में होगी बढ़ोतरी, जानें सभी डिटेल

Indian Railway
X
Indian Railway
Express Trains Coaches Increase: हरियाणा से होकर जाने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच में बढ़ोतरी की जाएगी।

Express Trains Coaches Increase: रेलवे की ओर से त्योहार के सीजन को देखते हुए हरियाणा से होकर जाने वाली लंबी दूरी की 12 एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी तौर पर लगभग 14 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। बता दें कि त्योहार के सीजन में ट्रेनों में आधिक लोग सफर करते हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है। इनमें अधिकांश ट्रेन रेवाड़ी के रास्ते से होकर चलती है। रेलवे के इस फैसले से हरियाणा ही नहीं, बल्कि कई शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे कोच

गाड़ी नंबर 12065 या 12066 अजमेर-दिल्ली सराय और दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 19 कोच होंगे। गाड़ी नंबर 22987 या 22988, अजमेर-आगरा फोर्ट और आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन में एक अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे सहित कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 20 कोच शामिल होंगे। गाड़ी नंबर 19607 या 19608, मदार से कोलकाता और कोलकाता से मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अक्टूबर से और कोलकाता से 10 अक्टूबर से एसी इकोनॉमी और थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों सहित अन्य सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 21 डिब्बे होंगे।

गाड़ी नंबर 19613 या 19612 अजमेर-अमृतसर और अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 अक्टूबर से और अमृतसर से 3 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 19 डिब्बे होंगे। गाड़ी नंबर 19611 या 19614, अजमेर-अमृतसर और अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 3 अक्टूबर से और अमृतसर और 4 अक्टूबर से एसी श्रेणी सहित कई अन्य सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 19 डिब्बे होंगे। गाड़ी नंबर 19601 या 19602, उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से और न्यू जलपाईगुड़ी से 7 अक्टूबर से एसी इकोनॉमी श्रेणी सहित अन्य सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 22 डिब्बे होंगे।

गाड़ी नंबर 20971 या 20972, उदयपुर-शालीमार और शालीमार-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर और शालीमार से 6 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 22 कोच होंगे। गाड़ी नंबर 12991 या 12992, उदयपुर-जयपुर और जयपुर-उदयपुर ट्रेन में 1 अक्टूबर से ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 19 डिब्बे शामिल होंगे। गाड़ी नंबर 22475 या 22476, हिसार-कोयम्बटूर और कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 2 अक्टूबर और कोयम्बटूर से 5 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल 22 डिब्बे शामिल होंगें।

Also Read: जींद में 8 करोड़ रुपये की लागत से शुरु हुआ रेलवे जंक्शन का काम, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

गाड़ी नंबर 19701 या 19702, जयपुर-दिल्ली कैंट और दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 अक्टूबर और दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से एसी सहित कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 18 कोच होंगे। गाड़ी नंबर 20409 या 20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा और बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 18 डिब्बे होंगे। गाड़ी नंबर 14806 या 14805, बाडमेर-यशवंतपुर और यशवंतपुर-बाड़मेर रेल सेवा में बाड़मेर से 3 अक्टूबर से और यशवंतपुर से 7 अक्टूबर से कई सुविधाओं के साथ कुल मिलाकर 20 कोच होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story