Haryana weather Update: हरियाणा में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद शामिल हैं। यहां घने कोहरे के साथ ही शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। राज्य के 4 जिलों में हालात सबसे ज्यादा खराब हो गए हैं, यहां दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इस बीच रोहतक समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी बौछार गिरी। बौछार बीती रात 11बजे से शुरू हो गई थी। इतना ही नहीं प्रदेश में सुबह-शाम धुंध के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 8 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।
8 जनवरी को बरसेंगे बादल
इस दौरान हल्की गति से उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है, जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन रात्रि तापमान में गिरावट होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध रहने की ज्यादा संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे 9 व 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, लेकिन इसके बाद 11 जनवरी से फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। जिससे लोगों को फिर से ठिठुरन वाली सर्दी परेशान करेगी।
कोहरे का अलर्ट जारी
बता दें कि हरियाणा में पिछले दो सप्ताह से ठिठुरन वाली सर्दी पड़ रही है। इसके साथ ही कोहरे और शीतलहर का भी कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कोहरे के चलते अब एक्सीडेंट की भी कई खबरे अब सामने आ चुकी हैं। राज्य में हालात ये हैं कि शाम होते ही आसमान से सफेद चादर का कहर बरसने लगता है। इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के लोगों को अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है। गौरतलब है सर्दी का प्रकोप कोई इस बार नया नहीं है, हर साल इसी तरह की सर्दी लोगों को परेशान करती है।
ये भी पढ़ें:- Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट