Haryana: प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों पर फतेह पाने के बाद कांग्रेस के सियासी दिग्गज बेहद उत्साहित हैं। इस क्रम में अभी से हरियाणा के बदलते सियासी माहौल को भांपते हुए चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई, जिसमें नेता विपक्ष व हुड्डा समर्थक चार नवनिर्वाचित सांसद पहुंचे। कांग्रेस ने अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरु कर दी है। इस बैठक से सिरसा सीट की सांसद कुमारी सैलजा ने दूरी बनाकर रखी। पहली बार चंडीगढ़ पहुंचने पर बड़ी जीत दर्ज कराने वाले चारों निर्वाचित सांसदों का जोरदार स्वागत कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों ने किया।

विधानसभा चुनावों को लेकर बनाई रणनीति

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आने वाले वक्त में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया। हरियाणा में लोकसभा की पांच सीटों पर कब्जा जमाने के बाद कांग्रेसी दिग्गज उत्साहित दिखाई दिए। कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि राज्य में भाजपा सरकार अल्पमत में आ चुकी है, जनता ने भाजपा को नकार दिया है, इसलिए कांग्रेस को तैयार रहना होगा। आने वाले वक्त में कांग्रेस की रणनीति कैसी हो और आने वाले समय में राज्य के अंदर कैसे काम करना है, इसको नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और पीसीसी अध्यक्ष उदयभान सिंह ने दिशा निर्देश दिए। साथ ही आने वाले वक्त के लिए अभी से तैयारी में जुटने की अपील की।

सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

जजपा से अलग हो जाने के बाद कांग्रेस हालात पर नजर रखे हुए है। राज्यपाल को जजपा, इनेलो, कांग्रेस की ओर से लिखित में दिए जाने के साथ ही कुछ निर्दलियों के संपर्क में भी कांग्रेस है, इसलिए आने वाले वक्त के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

सैलजा ने चंडीगढ़ बैठक से बनाई दूरी

नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चंडीगढ़ सेक्टर 7 स्थित सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की शाम को बैठक का आय़ोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह के अलावा हुड्डा खेमे के सभी नेता पहुंचे। बैठक में कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई, जबकि चार निर्वाचित सांसदों में यहां पर दीपेंद्र हुड्डा रोहतक, अंबाला से सांसद वरुण मुलाना, हिसार सीट से जेपी और सोनीपत सीट से सतपाल ब्रह्मचारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे।