Logo

Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने वाला है, जो कि 25 मार्च तक चलेगा। वहीं कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी नहीं कर पाई है। ऐसे में कांग्रेस के नए प्रभारी महासचिव बने बीके हरिप्रसाद ने दिल्ली में पार्टी की बैठक बुलाई है। इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा समेत हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर पर मंथन किया जाएगा।

भूपेंद्र हुड्डा के भविष्य पर हो सकता है फैसला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में के बाद भी उन्होंने दिल्ली में विधायकों की बैठक बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया था। हालांकि कांग्रेस ने हाईकमान ने हुड्डा को आगे बढ़ाने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस में आंतरिक मतभेद काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते प्रदेश संगठन प्रभारी दीपक बाबरिया को भी उनके पद से हटाना पड़ा।

बता दें कि बाबरिया पर सैलजा गुट ने पक्षपात करने का आरोप लगाया था। जानकारी के मुताबिक, 6 मार्च को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में कई नेता विपक्ष का चुनाव करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और जिला अध्यक्षों के नामों पर चर्चा होगी। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में कई पद खाली पड़े हैं, जिन्हें इस बैठक में भरने की कोशिश की जाएगी। 

हुड्डा और शैलजा गुट में मतभेद

दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार मिली है। ऐसे में चुनावों के दौरान साइडलाइन रहने वाली कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा भी खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रही थीं। चुनाव में हार के बाद वह पार्टी में अपना कद बढ़ाना चाहती हैं। बता दें कि हुड्डा और शैलजा गुट के बीच नाराजगी की वजह से दलित और जाट आपस में बंट गए और दलिक जाति वोटर बीजेपी की ओर चले गए।

ऐसे में पार्टी ने बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का प्रभार सौंपा। नेता प्रतिपक्ष के लिए सैलजा गुट ने गैर जाट नेता की मांग की है। ऐसे में भूपेंद्र हुड्डा ने अपने नजदीकी नेताओं की लिस्ट तैयार कर रखी है। अगर कांग्रेस हाईकमान हुड्डा के नाम पर राजी नहीं हुआ, तो वह अपने समर्थक अशोक अरोड़ा और गीता भुक्कल का नाम आगे बढ़ा सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीपेंद्र का नाम आगे

हरियाणा में कांग्रेस नए प्रदेश अध्यक्ष को खोज में है, जिसके लिए इस मीटिंग में चर्चा की जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अगर नेता प्रतिपक्ष पद गैर जाट को दिया जाता है, तो प्रदेश अध्यक्ष जाट बिरादरी के का होना चाहिए। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दीपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला का नाम आगे है। यह बैठक हरियाणा कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसमें पार्टी के आंतरिक मतभेदों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही संगठन को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CM सैनी की सुरक्षा में फिर चूक : गाड़ी के पास पहुंचा बाइक सवार युवक, पुलिस ने रोका तो बोला-हाथ तोड़ दूंगा