कांग्रेस के बागी नेता BJP में शामिल: हिसार से मेयर टिकट न मिलने पर की थी बगावत, भूपेंद्र हुड्डा ने दी थी चेतावनी

Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा में निकाय चुनाव में राजनीतिक नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो गया है। इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिसार से कांग्रेस के बागी नेता रामनिवास राड़ा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। चंडीगढ़ में बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद शैलजा कुमारी के नजदीकी रहे हैं और निकाय चुनाव में कांग्रेस से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे। हालांकि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद रामनिवास राड़ा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया।
बता दें कि बीजेपी ने हिसार से प्रवीन पोपली को मेयर प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब रामनिवास राड़ा अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देंगे। इसके अलावा हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राड़ा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र ने भी बीजेपी ज्वाइन की। नायब सैनी ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
हिसार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे श्री रामनिवास राड़ा जी,हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा जी,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित जी और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र जी को आज पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।… pic.twitter.com/l8OTC3EBZv
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 19, 2025
राड़ा के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस का तंज
रामनिवास राड़ा के बीजेपी ज्वाइन करने पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि अगर वह पार्टी से जाते हैं, तो जाएं। ऐसे नेता के होने से पार्टी का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राड़ा पर भरोसा करके टिकट दिया था, लेकिन वह चुनाव हार गए और अब पार्टी के संघर्ष के समय में सत्ता पार्टी के साथ चले गए। बता दें कि बीते मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार आए थे, लेकिन उनकी तरफ से नाराज नेता रामनिवास राड़ा को मनाने की कोई कोशिश नहीं की गई। बल्कि राड़ा के निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के सवाल पर हुड्डा ने रामनिवास राड़ा को पार्टी से निकालने की चेतावनी दे दी।
लगातार तीन बार चुनाव हार चुके हैं रामनिवास राड़ा
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास राड़ा लगातार पिछले तीन विधानसभा चुनावों से हार रहे हैं। 2014 में हजकां पार्टी की टिकट पर बरवाला विधानसभा से चुनाव हारे। इसके बाद 2019 और 2024 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। 2024 विधानसभा चुनाव में हार के बाद रामनिवास राड़ा ने हुड्डा गुट पर चुनाव हरवाने के आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस गुट ने निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल की मदद करके उन्हें चुनाव में हराने का काम किया।
ये भी पढ़ें: करनाल में कांग्रेस-आप को झटका: इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, CM सैनी की अध्यक्षता में आज BJP में होंगे शामिल
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS