हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी तीरों की बौछार तेज हो गई है। कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं इनेलो ने बसपा से और जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर रखा है।
ऐसे में कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। इसके तहत 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राहुल गांधी की रथ यात्रा हरियाणा की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यही नहीं, प्रियंका गांधी के भी इस रथ यात्रा में शामिल होने की भी चर्चाएं चल रही हैं।
प्रियंका गांधी के इस रथ यात्रा में शामिल होना लाजमी भी है, लेकिन कांग्रेस ने अपने चुनावी रथ पर बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत को भी बैठा लिया है। जयदीप अहलावत रोहतक के रहने वाले हैं। वे बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो ए वन मैन आर्मी, गब्बर इज बैक, विश्व रूप, राजी फिल्म में नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा ओटीटी पर पाताल लोक, द ब्रेकिंग न्यूज समेत कई वेबसीरिज में नजर आए हैं। नेटफिलक्स पर हाल में फिल्म महाराज रिलीज हुई थी, जिसमें जयदीप अहलावत ने यदुनाथ की भूमिका निभाई थी। जयदीप ने बॉलीवुड बैकग्राउंड न होने के बावजूद अपने दम पर सफलता पाई है। लेकिन हरियाणा कांग्रेस को जयदीप अहलावत की याद आ गई।
कांग्रेस ने जयदीप अहलावत का वीडियो अपलोड किया
जयदीप अहलावत ने भले ही सफलता अपने दम पर पाई है, लेकिन कांग्रेस ने विरोधी दलों पर प्रहार करने के लिए जयदीप अहलावत का सहारा लिया है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक का एक दृश्य अपलोड किया है, जिसमें जेजेपी और इनेलो के साथ बीजेपी को भी घेरा है। नीचे देखिये पूरा वीडियो...
जेजेपी को न्यौता?
इस वीडियो के साथ जो लाइनें लिखी गई हैं, उससे शायद कांग्रेस दिखाना चाहती है कि वो भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ करनी पड़ेगी। बहरहाल, बीजेपी और कांग्रेस में से किसके सिर पर ताज सजेगा, यह 8 अक्टूबर को आने वाले परिणाम के बाद ही पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में अमित शाह बोले- हर अग्निवीर को मिलेगी पक्की पेंशन वाली नौकरी, MSP को लेकर राहुल गांधी को घेरा