Haryana Politics: करनाल के इनेलो-बीएसपी प्रत्याशी मन्नू कश्यप के साथ हुई बदसलूकी, कांग्रेस समर्थक के खिलाफ केस दर्ज

Haryana Assembly Election
X
शिकायत दर्ज करवाते हुए इनेलो-बीएसपी प्रत्याशी मन्नू कश्यप।
Haryana Assembly Election: करनाल के घरौंडा से इनेलो-बीएसपी के उम्मीदवार मन्नू कश्यप और उनके समर्थक के साथ कांग्रेस समर्थक ने बदसलूकी की है।

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच करनाल की घरौंडा विधानसभा में इनेलो-बीएसपी के प्रत्याशी मन्नू कश्यप के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मन्नू कश्यप का कहना है कि आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसे जातिसूचक शब्द भी कहे हैं। मन्नू कश्यप ने फेसबुक अकाउंट पर भी इस मामले को पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मन्नू कश्यप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जातिसूचक गालियां दी गईं

करनाल के घरौंडा विधानसभा में इनेलो-बीएसपी के प्रत्याशी मन्नू कश्यप के साथ गढ़ीभरल गांव में कल 3 अक्टूबर को बदसलूकी हुई है। मामले में मन्नू कश्यप और समर्थकों ने कांग्रेस पर बदसलूकी और जातिसूचक अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। दरअसल गढ़ी भरल गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मन्नू कश्यप का कहना है कि जिस दफ्तर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, वहां पर नाजिम नाम का शख्स था। उस दौरान उसने कार्यक्रम करवाने वाले को ही कह डाला तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां कार्यक्रम करवाने की। मन्नू ने कहा कि उसके उस शख्स ने गाली गलौज शुरू कर दी, उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहने लगा।

Also Read: हरियाणा में AAP को झटका,नीलोखेड़ी सीट से प्रत्याशी अमर सिंह ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का थामा 'हाथ'

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इनेलो में टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राम सिसोदिया, कश्यप समाज के नेता सुशील कश्यप, सोनू कश्यप का कहना है कि जब हमने शख्स के बारे में आस-पास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस का है, आरोपी को पकड़ने के दौरान उसकी जेब से कांग्रेस का पटका भी निकला है। फिलहाल इस मामले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,इनेलो-बीएसपी के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच करने और आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन की गुहार लगाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story