खुशियां मातम में बदली : सिपाही की सगाई में घुसकर भाई पर बोला हमला, बचाने आए ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या

पानीपत रोड स्थित एक गार्डन में आयोजित हरियाणा पुलिस के सिपाही की सगाई व मंडा पूजा कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने दूल्हे के ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update:2025-02-07 21:34 IST
गोहाना में हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपित पुलिस गिरफ्त में।Accused of murder in police custody.
  • whatsapp icon

गोहाना। पानीपत रोड स्थित एक गार्डन में आयोजित हरियाणा पुलिस के सिपाही की सगाई व मंडा पूजा कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने उसके ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के दौरान लड़का भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। हमलावरों ने दूल्हे के भाई व उनके दोस्त के साथ रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या व हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूल्हा 14 माह पहले ही पुलिस में हुआ है भर्ती 

डीसीपी (अपराध) नरेंद्र कादियान ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एक गार्डन में देर रात गोलीबारी की घटना हुई। मामले को लेकर गांव गढ़ी उजाले खां निवासी अनुज लठवाल ने शुक्रवार को पुलिस को बताया है कि उनके छोटे भाई अजीब (26) की शादी को लेकर वीरवार को कार्यक्रम था। अजीब 14 माह पहले ही हरियाणा पुलिस में सिपाही भर्ती हुए हैं। गोहाना में फव्वारा चौक पर इंश्योरेंस कंपनी चलाने वाले अनुज ने बताया कि उनके कार्यालय के पास डॉ. पवन ने रोहतक नर्सिंग होम बना रखा है। उनकी डॉ. पवन से अच्छी दोस्ती है। वीरवार रात को अजीब की सगाई व मंडा पूजा का कार्यक्रम गार्डन में रखा था। वीरवार देर रात सभी खुशियां मना रहे थे। तभी डॉ. पवन व उनसे पुरानी रंजिश रखने वाले बरोदा निवासी सुनील, मूलरूप से गांव गामड़ी हॉल विष्णु नगर गोहाना निवासी नरेंद्र उर्फ नदरू, गामड़ी निवासी देवेंद्र उर्फ पटवारी अपने तीन-चार साथियों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर गार्डन में पहुंचे। वह हाथों में लाठी-डंडे व पिस्तौल लिए थे। उन्होंने आते ही उनके व उनके दोस्त डॉ. पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

भाई पर हमला होता देखकर बचाने आए

अनुज ने बताया कि मारपीट होती देखकर उनके भाई अजीब, ममेरे भाई गांव गढ़ी सिसाना निवासी जयदीप (32) व उनके चचेरे भाई रोहित बीच-बचाव करने लगे। हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसी दौरान एक हमलावरों ने गोलियां चला दी, जिसमें एक गोली जयदीप के सीने में लगी और एक गोली अजीब के हाथ में लगी। तीन-चार गोलियां चलाने से गार्डन में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। वह अजीब व जयदीप को लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां से उन्हें खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर जयदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या व हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जयदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

महिला के विवाद में डॉ. पवन से था झगड़ा, अनुज ने कराया था समझौता

अनुज ने पुलिस को बताया है कि सुनील व नरेंद्र उर्फ नदरू का डॉ. पवन का एक महिला को लेकर चार-पांच माह पहले झगड़ा हुआ था। जिसमें पड़ोसी होने के चलते उन्होंने बीच-बचाव कर समझौता कराया था। पंचायती तौर पर समझौता कराने के बाद भी सुनील व नरेंद्र उनसे रंजिश रखे थे। इसी में वारदात को अंजाम दिया गया।

सात साथी श्रमिकों ने मामूली विवाद में की हत्या, चाचा भी घायल

खरखौदा। आईएमटी, खरखौदा में भी गुरुवार देर रात एक श्रमिक की उसके ही साथियों ने हत्या कर दी। डीसीपी (अपराध) नरेंद्र कादियान ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव मड़ई पुरवा निवासी गुरदीप ने अपने भतीजे की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरदीप ने पुलिस को बताया कि वह खरखौदा आईएमटी में शाहपुरजी पोलनजी कंपनी में काम करते हैं। उनका भतीजा अभिषेक (19) और गांव के अन्य युवक भी इसी कंपनी में काम करते हैं। यह कंपनी मारुति के प्लांट में निर्माण का कार्य कर रही है। गुरदीप ने बताया कि बिहार के पूर्णिया के भी कई युवक उनकी कंपनी में कुछ महीने से काम कर रहे हैं। सभी कंपनी के अंदर ही कमरों में रह रहे हैं। पूर्णिया निवासी जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश व अजीत ने बुधवार की शाम को छुट्टी के बाद फैक्टरी में पंचिंग के दौरान उनके भतीजे अभिषेक के साथ कहासुनी की थी। इसी बात की रंजिश में वीरवार रात को सातों आरोपी हाथों में सरिया, हथौड़े व लोहे के हथियार लेकर उनके कमरे में आ घुसे और हमला बोल दिया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Similar News