Gas Cylinder Blast: रोहतक की ओमेक्स सिटी फेस-2 में फटे सिलेंडर, 6 फ्लैट्स में लगी आग, भारी नुकसान

Fire broke out due to gas cylinder explosion in Rohtak
X
रोहतक में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग
शुक्रवार शाम को रोहतक के ओमेक्स सिटी फेस-2 में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस हादसे में कई घरों में सामान जलकर खाक हो गया है।

Gas Cylinder Blast: रोहतक के आईएमटी थानाक्षेत्र के ओमेक्स सिटी फेस-2 से बड़ी खबर आई है, जहां पर आज यानी शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेंडर फटने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। शाम को करीब 3 सिलेंडर फटने की वजह से एक के बाद एक छह फ्लैट्स में आग फैल गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस गंभीर हादसे में घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान हो गया है।

शुरुआत में केवल एक घर के गैस सिलेंडर में आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसकी वजह से कुल तीन सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने के धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की लगभग 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर आग बुझाने और आग की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित करने में जुट गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है या फिर किसी और इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

DC, SP समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे की पाकर DC धीरेंद्र खड़गटा, SP नरेंद्र बिजारणिया और एसडीएम आशीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी देते हुए एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-26 इलाके के में 527 नंबर फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग तेज होने के कारण पहले और दूसरे फ्लैट के साथ पीछे वाले फ्लैट्स में भी फैल गई। उन्होंने बताया कि 5 से 6 मिनट में घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थी और प्रशासन भी लगभग 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच गया था। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ओमेक्स एक बड़ी सोसाइटी है, जिसकी वजह से यहां पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था होनी चाहिए। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: रोहतक में व्यापारी से मांगी रंगदारी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कॉल कर कहा 10 लाख दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story