Murder in Rewari Train: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पांच दिन पहले दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन में सीट के नीचे खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में जीआरपी ने लूट के इरादे से हत्या करने का मामला दर्ज किया है। इससे पहले जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम भेजी गई थी, लेकिन वारदात की जगह स्पष्ट नहीं होने के कारण अब रेवाड़ी जीआरपी ने मामला दर्ज किया है। परिजनों ने लूट के इरादे से हत्या का शक जाहिर किया था।

छाती और गर्दन पर मिले चाकू के निशान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से रेवाड़ी एक पैसेंजर ट्रेन आई थी, जिसमें एक युवक का शव मिला था। युवक के शव का पता चलते ही ट्रेन में हड़कंप मच गया। जल्दी-जल्दी में पुलिस की टीम उसे ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी छाती और गर्दन पर चाकू से वार के निशान मिले थे। मृतक की पहचान गाजियाबाद के खंजरपुर गांव निवासी आकाश चौधरी के रूप में हुई थी। कहा जा रहा है कि वह रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में कैसे बैठा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

लूट के इरादे से हत्या

पुलिस के मुताबिक, किसी ने लूटपाट के इरादे से आकाश की हत्या कर दी थी और शव को सीट के नीचे छुपा दिया था। मृतक का भाई सूरज ने बताया कि आकाश अक्सर गढ़ी हरसरू स्टेशन से ट्रेन द्वरा दिल्ली होते हुए यूपी के मोदी नगर आता था।

Also Read: निर्दयी मां-बाप: मां ने ममता का आंचल समेट बच्ची को गंदे नाले में फेंका, फरिश्ता बन सफाई वाले ने बचाया

अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है गुरुग्राम पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करने के बाद रेवाड़ी पुलिस को भेज दी थी। अब इस मामले की जांच रेवाड़ी जीआरपी पुलिस कर रही है। मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला, साक्ष्य मिटाने और लूट का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आगे की तफ्तीश जारी है।