वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला : अवैध खनन की जांच करने गई टीम तो गाड़ी को जेसीबी से कुचला, कूदकर बचाई जान

सरकारी विभागों की टीमों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी में एक और घटना जुड़ गई। रविवार सुबह वन विभाग की टीम जब गांव सोहला में खनन का निरीक्षण करने पहुंची तो हमला हो गया।;

Update:2025-02-09 20:02 IST
महेंद्रगढ़ के सोहला गांव में वन विभाग की गाड़ी पर जेसीबी से हमला करते बदमाश।attack on forest department team
  • whatsapp icon

महेंद्रगढ़। जिले में सरकारी विभागों की टीमों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी में एक और घटना जुड़ गई। रविवार सुबह वन विभाग की टीम जब गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से काटे जा रहे हरे पेड़ों और खनन का निरीक्षण करने पहुंची तो उस पर हमला कर दिया गया। आरोपितों ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से घेरकर टीम पर हमला बोला और उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

गाड़ी से न कूदते तो जान जा सकती थी

वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त ने बताया कि वन विभाग की टीम रविवार सुबह गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध कटाई की जांच करने पहुंची थी। वहां टीम ने पाया कि कुछ लोग अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई कर रहे थे। टीम को देखते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों ने सरकारी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और हमला कर दिया। इसके बाद जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से वन विभाग की सरकारी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग की टीम ने तुरंत एक पुलिस की डायल-112 को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। वन विभाग ने इस घटना की शिकायत सतनाली थाना प्रभारी को दी है, जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

भूप कॉलोनी में महिला पुलिस कर्मचारियों पर छिड़का था पेट्रोल

जिले में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले बिजली निगम की टीम पर नारनौल की भूप कॉलोनी और कनीना में भी हमले हो चुके हैं। भूप कॉलोनी में तो महिला पुलिस कर्मचारियों और उनकी गाड़ी पर ही पेट्रोल छिड़क दिया गया। सतनाली पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें : अंबाला में बिजली कर्मियों पर हमला: JE को छत से नीचे गिराया, लाठी-डंडों से कर्मचारियों को घेरकर पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Similar News