Haryana: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह देखकर बड़ा दुख होता है कि रोहतक के वर्तमान भाजपा सांसद ने जनप्रतिनिधि के तौर पर कर्मठता से काम नहीं किया और विकास कार्यों के मामले में प्रदेशभर में सबसे निचले पायदान पर रहे। इस उपेक्षा का बदला आगामी चुनाव में जनता वोट की चोट से लेगी। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उस आंकड़े पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिससे पता चला कि इलाके के विकास की खातिर मिलने वाली अपनी निधि को खर्च करने में रोहतक के सांसद सबसे फिसड्डी साबित हुए। इससे विकास व इलाके के प्रति सांसद की गंभीरता व संवेदनशीलता का पता चलता है।
कांग्रेस काल में रोहतक को मिली हजारों करोड़ की परियोजनाएं
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में रोहतक को हज़ारों करोड़ की परियोजनाएं मिली। इलाके में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की परियोजनाएं स्थापित हुई, लेकिन मौजूदा सांसद ऐसी कोई परियोजना इलाके में स्थापित करना तो दूर, अपनी पूरी सांसद निधि भी खर्च नहीं कर पाए और पूरे कार्यकाल में सांसद निधि से केवल ढाई करोड़ रुपए ही खर्च कर पाए। सत्तारुढ़ सांसद की निष्क्रियता से रोहतक की जनता आहत है। क्योंकि यह वो लोकसभा क्षेत्र है जिसके आशीर्वाद से वो विपक्ष में रहते हुए भी सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए थे।
भाजपा सांसद पांच साल का हिसाब जनता को दें
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विडंबना देखिए 5 साल में खुद के काम का हिसाब देने की बजाए, मौजूदा भाजपा सांसद हमसे कोरोना काल का हिसाब मांग रहे हैं। जबकि जनता ने वोट देकर उनको सांसद चुना था और देश व प्रदेश में उनकी सरकार थी। लेकिन चुनावी हार के बावजूद हमने लोगों की सेवा की और कभी हिम्मत नहीं हारी। हमारी गवाही जनता देगी कि महामारी के उस दौर में हम कहां थे और क्या कर रहे थे। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि हमसे सवाल पूछने वाले सांसद और उनकी प्रदेश व केंद्र सरकार बताए कि महामारी के उस दौर में वो कहां थे? क्यों इलाके में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर छपे थे?