Delhi-Haryana Weather: हरियाणा में झेलना पड़ेगा गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-NCR में हीटवेव से मिलेगी राहत

Delhi-Haryana Weather: हरियाणा में पिछले हफ्ते तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते भीषण गर्मी से राहत मिली थी। आज 17 अप्रैल से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसके चलते तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा। हालांकि, इस बीच मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते तापमान में वृद्धि होने के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चलेंगी। वहीं, आज हरियाणा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच सकता है। इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा। बता दें कि बीते बुधवार को रोहतक जिले में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, आज राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, जबकि रात के समय में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।
बता दें कि बीते बुधवार यानी 16 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। हाल ही में मौसम विभाग ने 18 अप्रैल तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते 20 अप्रैल तक लू से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि गर्मी का सितम जारी रहेगा।
हरियाणा में हफ्ते के आखिर में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 18 और 19 अप्रैल को हरियाणा के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे प्रदेश में मौसम थोड़ा ठंडक महसूस होगी। बता दें कि मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि इस बार हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्री मानसून जून महीने के आखिरी सप्ताह शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के पहले सप्ताह से लेकर 15 सितंबर तक मानसून सीजन की बारिश होगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी: इन चार वर्गों को मिलेगा लाभ, मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर बोला हमला
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS