Rewari News: गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज में हरियाणा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला, मौत पर सस्पेंस

Dental student from Rewari committed suicide in Ghaziabad
X
रेवाड़ी की डेंटल छात्रा ने गाजियाबाद में की आत्महत्या
सुसाइड नोट में रेणुका ने अंग्रेजी में लिखा है कि मैं अपने मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती हूं। सॉरी बोलते हुए कहा है कि आपने मेरी हर इच्छा पूरी की, मैंने जो मांगा वो सब आपने मुझे दिया। लेकिन मैंने आपको निराश किया है।

Rewari News: उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर स्थित ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (डीजे डेंटल कॉलेज) में कल यानी कि शनिवार दोपहर में महिला हॉस्टल में एमडीएस छात्रा रेणुका का शव फंदे से लटका पाया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने छानबीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया है। आपको बता दें कि 26 वर्षीय रेणुका ने एक महीने पहले ही डीजे डेंटल कॉलेज एमडीएस ओरल सर्जरी में एडमिशन लिया था।

'कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट'

कमरे में छानबीन के दौरान पुलिस ने एक पीली पर्ची बरामद की है जो छात्रा ने अपने माता-पिता के लिए लिखी है। उस सुसाइड नोट में रेणुका ने अंग्रेजी में लिखा है कि मैं अपने मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती हूं। रेणुका यादव ने अपने मम्मी-पापा को सॉरी बोलते हुए लिखा कि आपने मेरी हर इच्छा पूरी की, मैंने जो मांगा वो सब आपने मुझे दिया। लेकिन मैंने आपको निराश किया है। आगे रेणुका ने लिखा कि इस सुसाइड की जिम्मेदार मैं खुद हूं, मैं इतनी मजबूत नहीं कि कोई तनाव झेल सकूं। इस घटना के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है।

'कुछ ही दिनों पहले घर से वापस आई थी छात्रा'

हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव कोसली में रहने वाली रेणुका यादव के पिता रामेश्वर यादव सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक हैं। रामेश्वर ने बताया कि उनकी बेटी रेणुका यादव ने हरियाणा के सिरसा से बीडीएस किया था और एक महीने पूर्व ही डीजे डेंटल कॉलेज में दंत चिकित्सा में मास्टर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था।

इसे भी पढ़ें: शराब पिलाने के बाद युवक की गला घोंटकर की थी हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

सुसाइड के पूर्व रेणुका की तबीयत खराब चल रही थी जिसके कारण उसने कॉलेज से दो दिन की छुट्टी भी ली थी। लेकिन छुट्टी के बाद शनिवार को भी वह कॉलेज नहीं पहुंची। इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर ने दो छात्रों को रेणुका के कमरे पर भेजा। जब छात्राएं कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया न आने पर कॉलेज प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। उस कमरे में छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story