Logo

Haryana Doctors Exam Result: हरियाणा में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द ही पूरी होने वाली है। इससे प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 777 डॉक्टरों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। बता दें कि विभाग ने चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करके सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल 1 दिसंबर में हुई परीक्षा के बाद 6 दिसंबर 2024 को विस्तृत परिणाम जारी किया गया था। इसके बाद से उम्मीदवारों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है।

पंचकूला में होगा डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन

विभाग की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, जिसके बाद उन्हें 17 फरवरी को पंचकूला में महानिदेशक (डीजी) कार्यालय में बुलाया गया है। कार्यालय में सभी उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। साथ ही उनके सारे डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, इस प्रक्रिया के बाद चुने गए सभी डॉक्टरों के प्रदेश के अस्पतालों में तैनात कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले काफी समय से प्रदेश के अस्पतालों में करीब 800 डॉक्टरों की कमी है। इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ता था। हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी इन डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया था।

मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी

विभाग की ओर से जारी रिजल्ट में यह भी बताया गया कि जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पेश किया गया था, वह केवल 13 मार्च 2024 तक मान्य था। ऐसे में अब जिन उम्मीदवारों को चयन किया गया है, उनका लिए वैध मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी है। इस लिस्ट में सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है।

रोल नंबर के साथ जारी हुआ रिजल्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट रोल नंबर के हिसाब से जारी किया गया है। जारी किए गए रिजल्ट में अनारक्षित श्रेणी, एससी, बीसीए और बीसीबी समेत इनके अधीन अन्य वर्गों के कट ऑफ मार्क्स की जानकारी भी दी गई है। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कराए हैं, उसके बारे में भी लिखा गया है।

इसके अलावा उन उम्मीदवारों की भी जानकारी दी गई है, जिनका एक साल या अन्य जरूरी समय सीमा संबंधी अनुभव पत्र साथ संलग्न नहीं किया है। बता दें कि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की गलती को सुधारने का अधिकार विभाग के पास सुरक्षित रहेगा। 

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा : साढ़े 7 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और ट्रेनिंग भी करवाई, स्वास्थ्यकर्मी समेत दो पर केस