Logo
मूल रूप से हरियाणा में झज्जर के गांव मालिवास व हाल पंजाब के बुढलाढ़ा निवासी आशीष ने अपने नशे की लत पूरी करने के लिए शटर उखाड़ने में महारत हासिल की। आरोपी ने करीब एक माह में जींद, उचाना व पंजाब में एक बैंक व तीन दुकानों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

जींद। सिंथेटिक नशे की लत से मिस्त्री का काम सीखने वाला युवक शटर उखाड़ चोरी करने में माहिर हो गया। नशे की पूर्ति के लिए जींद, उचाना तथा पंजाब में दो स्थानों पर बड़ी चोरियों को अंजाम दे डाला। पुलिस ने रोहतक रोड पर हाल मे हुई साढ़े चार लाख नगदी चोरी गुत्थी को सुलझाते आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने उचाना बैंक में सेधमारी करने की कोशिश करने, तथा बढलाडा पजांब में दो चोरियों की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

उचाना में बैंक को बनाया था निशाना

जींद के राम नगर निवासी नरेंद्र गर्ग ने गत 10 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ कर चार लाख 53 हजार रुपये की नगदी, पांच चांदी के सिक्के व अन्य सामान को चोरी कर लिया था। पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया तो गांव मालिवास जिला झज्जर हाल आबाद बुढलाढा पंजाब निवासी आशीष का नाम सामने आया। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने रोहतक रोड से चार लाख 53 हजार रुपये की नगदी व सामान तथा उचाना में लगभग एक महीने पहले यूनियन बैंक उचाना मंडी से दो मोबाइल फोन चोरी करने, बैक में घुस कर स्ट्रांग रूम तोडऩे की कोशिश करने की बात स्वीकार की। इसके इलावा आरोपित ने गत सात जनवरी को बुढलाडा पंजाब में हार्डवेयर दुकान से 45 हजार रुपये की नगदी तथा दूसरी दुकान से लगभग एक लाख रुपये की चोरी करने वारदात को स्वीकार किया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मिस्त्री का काम करता था। जिसके चलते उसे शटर तोडऩे में महारत हो गई। उसे सिंथेटिक नशे की लत लग गई। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरियां करने लगा। पुलिस आरोपित से चोरी की वारदातो के बारे मे पूछताछ कर रही है।

आरोपी से हो रही पूछताछ

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपित नशे का आदी है। आरोपित ने चार चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। आरोपित से अन्य वारदातों तथा चोरी किए सामान की बरामदगी के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

5379487