Logo
नशा तस्कर हरियाणा में तेजी से पांव फैला रहे हैं। अपना कारोबार बढ़ाने के साथ बिहार से गुजरात तक नशा पहुंचाने में भी हरियाणा का प्रयोग कर रहे हैं। सीआईए ने रेवाड़ी में कार से 1967 शराब पाउच बरामद कर दो युवकों को पकड़ा।

रेवाड़ी। नशा तस्कर न केवल हरियाणा में नशा बांट रहे हैं, बल्कि राजस्थान व पंजाब से बिहार और गुजरात तक अपनी नशे की खेप पहुंचाने के लिए भी हरियाणा का ही रूट पकड़ रहे हैं। धारूहेड़ा सीआईए ने शुक्रवार की रात राजस्थान से हरियाणा के रास्ते बिहार अवैध शराब ले जा रहे दो लोगों को सीआईए धारूहेड़ा ने कार व शराब सहित गिरफ्तार किया। आई- 20 कार में तलाशी के दौरान पुलिस को अंगेजी शराब के 1976 पाउच बरामद किए। जिनकी संख्या करीब 472 बोतल आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफउ धारूहेड़ा थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साहबी पुल पर की नाकेबंदी

सूचना के बाद सीआईए धारूहेड़ा एक्साइज इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव को बुलाकर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर साबी नदी पुल पर नाकेबंदी की। इसी दौरान जांच के दौरान पुलिस ने एक लाल रंग की आई-20 कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। जिसमें अंग्रेजी शराब के 1976 पाउच मिले। जिनकी वेल्यू 472 अंग्रेजी शराब आंकी जा रही है। कार में सवार युवकों ने अपनी पहचान बहादुरगढ़ की रणजीत कॉलोनी निवासी संदीव व विकास नगर निवासी मोहित के रूप में बताई। दोनों शराब के पाउप बिहार बेचने जा रहे थे। खास बात यह है कि हरियाणा या हरियाणा से होते हुए नशा तस्करी करने वाले अधिकतर पंजाब व राजस्थान के ही पकड़े जाते हैं।

मिटे हुए हैं शराब के बैच नंबर

सीआईए के अनुसार शराब के बैच नंबर मिटे हुए हैं। शराब मई 2024 में ही राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लि. तारागढ़ रोड पुरानी चुंगी रामगंज अजमेर के लिए सूरज इंडस्ट्रीज लि. अजमेर की ओर से निर्मित की हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वह इस शराब को बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करने के साथ ही शराब और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

5379487