भिवानी में प्रॉपर्टी विवाद के चलते परिवार ने सचिवालय में खाया था जहर, दंपत्ति की मौत, बेटा व बेटी उपचाराधीन 

Hospital
X
भिवानी सचिवालय परिसर में जहर खाने के बाद अस्पताल में उपचाराधीन दंपत्ति का फाइल फोटो।
मित्ताथल निवासी धर्मबीर व उनके भाई जयबीर के बीच था पुस्तैनी मकान के बंटवारे का विवाद। जयबीर की पत्नी एवं सुशीला की बहन रेणु ने इसे लेकर सदर पुलिस को शिकायत दी थी।

भिवानी। गांव मित्ताथल निवासी असम में चाय बगान का कारोबार करने वाले धर्मबीर ने भाईयों के साथ प्रॉपर्टी विवाद में शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर में परिवार के साथ जहर खा लिया था। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात धर्मबीर व उनकी पत्नी सुशीला की मौत हो गई। जबकि बेटा मोहित व बेटी साक्षी अभी उपचाराधीन है। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की मांच शुरू कर दी है।

मकान बंटवारे का था विवाद

जानकारी के अनुसार धर्मबीर व उनके भाई जयबीर के बीच पुस्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जयबीर की पत्नी एवं सुशीला की बहन रेणु ने इसे लेकर सदर पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी तथा पंचायत स्तर पर भी विवाद का निपटारा करने के प्रयास किए जा रहे थे। जब पंचायत में मामला नहीं सुझला तो धर्मबीर अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ कार में सवार होकर एडीसी से मिलने सचिवालय पहुंच गया। जहां सचिवालय परिसर में एडीसी कार्यालय के पास गाड़ी में परिवार के साथ जहर खा लिया था। दंपत्ति की मौत के बाद अब पुलिस व परिजनों मोहित व साक्षी पर नजरे टिकाएं हुए हैं तथा उनसे पूछताछ के बाद आत्महत्या के असली कारणों का पता चल सके।

असम में चाय बागान का कारोबार

बताया जाता है कि धर्मबीर असम में चाय बागान का कारोबार करता था तथा परिवार के साथ वहीं रहता था। जिस गाड़ी को लेकर वह एडीसी से मिलना पहुंचा तथा फिर परिवार के साथ जहर खाया, वह भी अरूणाचल प्रदेश नंबर की थी। पुलिस को जांच के दौरान गाड़ी में जहरीले पदार्थ की दो शीशी व एक पानी की खाली बोतल पड़ी मिली। इतना ही नहीं जहर खाने के बाद धर्मबीर ने इसकी जानकारी खुद कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story