Chandigarh Municipal Corporation: सदन में बैठक के दौरान नगर निगम के बाहर ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन, जानें वजह

Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक के दौरान सदन के बाहर ठेकेदारों ने बैठकर धरना प्रदर्शन किया। वे सभी अपनी 6 महीनों से रुके हुए भुगतान की मांग कर रहे हैं।;

Update: 2025-02-17 12:44 GMT
Protest of contractors in Chandigarh
चंडीगढ़ में ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन।
  • whatsapp icon

Chandigarh Municipal Corporation: सोमवार को चंडीगढ़ नगर निगम में सदन की बैठक चल रही थी। इसी दौरान नगर निगम के ठेकेदार सदन के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आए। बता दें कि बीते कुछ समय से चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदारों में आक्रोश भरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ नगर निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है। यह संकट इतना ज्यादा गंभीर है कि ठेकेदारों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कई महीनों से नगर निगम की ओर से भुगतान नहीं किया गया है, जिसकी वजह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले 6 महीनों से रुका है पेमेंट

ठेकेदारों ने बताया कि पिछले 6 महीने से उनका पेमेंट नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों ने अपना सारा काम पूरा कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद पिछले कई महीनों से उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। सोमवार को चंडीगढ़ में नगर निगम के पांचवे फ्लोर पर सदन की बैठक चल रही थी, जबकि सदन के ठीक बाहर ठेकेदार बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ठेकेदारों ने मांग उठा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनका पेमेंट किया जाए। ठेकेदारों ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि भुगतान न मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन लोगों ने काम के लिए उधार लिया था और अब बैंक वाले उन्हें बार-बार नोटिस भेज रहे हैं। ऐसे में नगर निगम को जल्द से जल्द भुगतान करना चाहिए।

भुगतान न होने पर ठेकेदारों की चेतावनी

इस दौरान ठेकेदारों ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर उनकी भुगतान की मांग पूरा नहीं किया गया, तो वे सभी मिलकर राज्यपाल के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे, जो कि रोज फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ठेकेदारों ने यह भी बताया कि भुगतान न मिलने की वजह से उनमें से ज्यादातर लोग मानसिक दबाव में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कई ठेकेदारों को सुसाइड करने का भी विचार आ रहा है। ऐसे में आगे चलकर परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: सोनीपत में तीन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जानिये क्या है पूरा मामला

Similar News