Logo
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आज हरियाणा भवन पहुंचकर सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। इस दौरान एक्ट्रेस राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मौजूद रहीं।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रमोशन कर रही हैं। उन्होंने वीकेंड के वार में बिग बॉस के हाउस में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था, वहीं विक्टिम कार्ड खेलने वाले घरवालों को फटकार भी लगाई थी। आज एकता कपूर हरियाणा भवन पहुंची, जहां उन्होंने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। नॉन-स्टॉप हरियाणा में फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मौजूद रही। 

पिंजौर में बनेगी फिल्म सिटी 

सीएम नायब सैनी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी हरियाणा नॉन स्टॉप दौड़ेगा। सीएम के इस बयान से उम्मीद जगी है कि हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भी तेजी से आगे बढ़ेगा। दरअसल, हरियाणा के पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने की योजना है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के तहत करीब 60 एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 2022 में इस प्रोजेक्ट की फाइल टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को भेजी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जमीन एमसी के अधिकार क्षेत्र में है, लिहाजा 2023 में यह फाइल स्थानीय शहरी निकाय विभाग के पास पहुंच गई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में यह फाइल लैंड यूज चेंज के मद्देनजर होल्ड पर है। चूंकि सीएम नायब सैनी हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहे हैं, लिहाजा उम्मीद है कि पिंजौर का फिल्म सिटी प्रोजेक्ट भी तेजी से फाइलों से बाहर निकलकर धरातल पर साकार रूप में नजर आएगा। 

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का 'बीजेपी' से कोई लेना देना नहीं 

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में 12वीं फेल स्टार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2002 गोधरा कांड पर बेस्ड है। कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले यह फिल्म इसलिए रिलीज की गई है ताकि बीजेपी को लाभ पहुंच सके। हालांकि एकता कपूर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस फिल्म का बीजेपी से किसी तरह का लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं और मैं धर्मनिरपेक्ष हूं। यह फिल्म किसी धर्म को टारगेट करने के लिए नहीं बनाई है। इस फिल्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए। 

5379487